Begin typing your search above and press return to search.

13 साल से अनुकम्पा नियुक्ति का इंतजार, भर्ती नियम से भी कठिन अनुकम्पा नियुक्ति पाना….मृतक के परिजनो को टेट व डी एड की अनिवार्यता

13 साल से अनुकम्पा नियुक्ति का इंतजार, भर्ती नियम से भी कठिन अनुकम्पा नियुक्ति पाना….मृतक के परिजनो को टेट व डी एड की अनिवार्यता
X
By NPG News

रायपुर 6 नवंबर 2020. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने शिक्षा कर्मी या पंचायत शिक्षक संवर्ग के पद पर कार्यरत दिवंगत के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग करते हूए कहा है कि शासन पहले इनके आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करें उसके बाद ही आवश्यक अहर्ता पूर्ण करने को कहा जावे।

संजय शर्मा ने बताया कि पंचायत/ननि के शिक्षक संवर्ग के भर्ती नियम में ही सेवा में मृत्यु होने पर परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने का उल्लेख है, किन्तु नौकरी देने के बेहद कड़े नियम है या कहा जाए कि अव्यवहारिक व असम्भव नियम है,,मृतक के परिजन को डीएड व टेट उत्तीर्ण होना चाहिए,,इतना कड़ा नियम तो भर्ती के लिए भी नही है, अभ्यर्थी नही मिलने पर अप्रशिक्षित को भी नियुक्ति का नियम है,,,,तो क्या यही है शासन की अनुकम्पा,,?

प्रदेश के अनेक आवेदकों ने जानकारी दी है जिन्होंने टीचर्स एसोसिएशन को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के लिए पहल करने का मांग रखा है, जिसमे
आवेदक अमर कुमार गुप्ता पिता स्व.श्री भगत राम गुप्ता ब्लॉक -पत्थलगांव , जिला -जशपुर सहायक पंचायत शिक्षक वर्ग 02 जो कि शास.पूर्व.माध्य.शाला बनगांव बी में पदस्थ रहते हुए 23-10-2013 को आकस्मिक निधन हो गया. आवेदक दीपक पटेल पिता स्व विद्याधर पटेल ब्लॉक -धरमजयगढ़ , जिला -रायगढ़ सहायक पंचायत शिक्षक वर्ग 03 जो कि शास प्राथमिक शाला सिरकी में पदस्थ रहते हुए 07-07-2007 को आकस्मिक निधन हो गया

आवेदक माधुरी मृगे
पति स्व. चंन्द्रेश मृगे
ब्लॉक- छुईखदान, जिला राजनांदगांव, पँचायत शिक्षक वर्ग 02 जो शास.पूर्व. माध्य. शाला आमगांव में पदस्थ रहते हुए 15-6-2015 को आकस्मिक निधन हो गया. आवेदक मिथलेश कुमार कौशिक पिता स्वर्गीय चेतन लाल कौशिक ग्राम मारी बंगला जिला बालोद सहायक पंचायत शिक्षक कर्मी वर्ग 3 शासकीय प्राथमिक साला पिंगल में पदस्थ रहते हुए 6 फरवरी 2006 आकस्मिक निधन हो गया.

आवेदक – कु सत्या साहू
दिवंगत – कु, रमा साहू
पद – शिक्षा कर्मी 03
निधन का माह – 25 जून
वर्ष -2018

आवेदक ओमप्रकाश कंवर
मृतक का नाम – लखेश्वर सिंह कंवर(ब्याख्याता पंचायत)
मृत्यु दिनाँक-10/12/2017

आवेदक चयन सिंह
स्वर्गीय कलम सिंह
पद शिक्षक पंचायत
मृत्यु वर्ष 2014

आवेदक – कृष्णधर गोयल (भाई)
स्व कु विद्या गोयल
सहायक शिक्षक पंचायत
मृत्यु 25 मार्च 2014

आवेदिका पत्नि मनीषा श्रीवास्तव
स्व अजय श्रीवास्तव
P/S भैसरा वि.ख.-डोंगरगढ़
जिला राजनांदगांव
निधन 19 फरवरी 2014

आवेदक पदमनी नेताम
स्व घनसिंग नेताम
नगरी, धमतरी
मृत्यु 10/8/2017

दिवंगत पंचायत संवर्ग के शिक्षक स्व संतराम वर्मा, स्व रुपेश दिल्लीवार, स्व संजय भारद्वाज, स्व वीरेंद्र नेताम, स्व पुनीत राम ठाकुर, स्व भोलाराम सेन, स्व कलम सिंह, स्व कु रमा साहू, स्व धर्मेंद्र साहू, स्व साधु राम कश्यप, स्व कृष्ण कुमार साहू, स्व सुरेश अनंत, स्व जगदीश प्रसाद रात्रे, स्व योगेश्वर लहरे, स्व राजेंद्र प्रसाद सौदर्शन, स्व धर्मकांत सिन्हा, स्व विद्या देवांगन, स्व लिखेस बंजारे, स्व दिलीप साहू, स्व सुखचैन चंद्रवंशी सहित हजारों परिवार के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति के जटिल नियम के कारण दर दर भटकना पड़ रहा है,,बहुत प्रयास के बाद भी इन्हें नियुक्ति नही मिली है, संवेदना के इस सेवा में नियम को संशोधित कर पहले सर्विस देकर शर्त पूरा करने समय देने की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व पंचायत विभाग से की है।

Next Story