वीरेंद्र सहवाग ने लिखा खास मैसेज विराट कोहली,….. वीवीएस लक्ष्मण समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने दी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई

नईदिल्ली 24 अप्रैल 2021। हाल ही में कोरोना को मात देने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन को इस उनके बर्थडे के खास मौके पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने विश किया है। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने सचिन के लिए खास मैसेज लिखते हुए उनके स्वास्थ्य और खुश रहने की कामना की।
One of the greatest to have ever played the game and an inspiration to many. Happy Birthday @sachin_rt paaji.
— Virat Kohli (@imVkohli) April 24, 2021
विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर सचिन के लिए लिखा, ‘गेम में खेलने वाले अबतक के सबसे महान और बहुत लोगों के लिए प्रेरणा। हैप्पी बर्थडे सचिन तेंदुलकर पाजी।’ वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सचिन तेंदुलकर पाजी। आप हमेशा स्वास्थ्य और खुश रहें। आपके जन्मदिन के मौके पर मेरी विश और प्रार्थना है कि जैसे आपने हमारी क्रिकेट टीम को कई दफा मुश्किल समय में बाहर निकाला, उसी तरह हम भी एक देश के तौर पर इस चैलेंजिंग स्थिति से जल्द ही बाहर निकलें, जिससे हम जूझ रहे हैं।’
Wishing the legendary master blaster @sachin_rt a very Happy Birthday! Great to see you back and fully recovered! Lots of love and best wishes ❤️🤗 #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/7XmFo05Lpv
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 24, 2021
सचिन के साथ क्रिकेट के मैदान पर कई साझेदारियां निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘बहुत सारी बर्थडे की शुभकामनाएं सचिन तेंदुलकर, भगवान तुमको सभी खुशियां दे आज और हमेशा। तुम्हारा यह साल खुशियों, अच्छे स्वास्थ्य से भरा हो।’ सचिन के काफी करीब माना जाने वाले युवराज सिंह ने उनके जन्मदिन पर एक शानदार वीडियो शेयर किया करते हुए उनको जन्मदिन की बधाई दी। सचिन ने रायपुर में खेली गई वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लिया था और अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को चैंपियन बनाया था। इस टूर्नामेंट में सचिन के अलावा, युवराज, सिंह, सहवाग, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन जैसे पूर्व खिलाडियों ने भी हिस्सा लिया था।