Begin typing your search above and press return to search.

प्लेइंग XI सिलेक्शन को लेकर टीम इंडिया पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, लगाया भेदभाव का आरोप…..

प्लेइंग XI सिलेक्शन को लेकर टीम इंडिया पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, लगाया भेदभाव का आरोप…..
X
By NPG News

नई दिल्ली 23 मार्च 2021। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की सिलेक्शन पॉलिसी को लेकर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में चुने गए प्लेइंग XI से सहवाग खुश नजर नहीं आए और उन्होंने इसके लिए टीम मैनेजमेंट को जमकर खरी-खोटी सुनाई। टी20 सीरीज के दौरान युजवेंद्र चहल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उन्हें पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। सहवाग ने कहा कि टीम में जब गेंदबाजों और बल्लेबाजों के सिलेक्शन की बात होती है, तो भेदभाव किया जाता है। सहवाग ने इसके लिए केएल राहुल का उदाहरण दिया।
वीरेंद्र सहवाग ने दिया DDCA के इस पद से इस्तीफा, इस वजह से थे नाराज - former-indian-opener-virender-sehwag-has-resigned-from-the-ddca
डेब्यू ODI में क्रुणाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जड़ी सबसे तेज फिफ्टी
सहवाग ने टीम मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा टीम इंडिया में बल्लेबाजों को गेंदबाजों से ज्यादा मौके मिलते हैं। सहवाग का मानना है कि खराब फॉर्म होने के बावजूद बल्लेबाजों को ज्यादा मौके मिलते हैं, जबकि गेंदबाजों को प्लेइंग XI से जल्द बाहर कर दिया जाता है। राहुल को पांचवें टी20 इंटरनेशनल में प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था, जबकि पहले वनडे में उनकी टीम में वापसी हुई। वहीं युजवेंद्र चहल जिन्हें तीसरे टी20 इंटरनेशनल के बाद टीम से ड्रॉप किया गया था, उनको प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली।
IND vs ENG ODI सीरीज से पहले विराट कोहली का बड़ा ऐलान, ये दो खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग | Rohit Sharma Shikhar Dhawan opening against England ODI series says
विराट कोहली ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, कई दिग्गज खिलाड़ी रह गए पीछे
सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, ‘आप एक मैच के बाद गेंदबाजों को बाहर कर देते हैं, लेकिन चार मैच केएल राहुल को देते हैं और फिर उनको पांचवें मैच में बाहर बैठाते हैं। अगर आप गेंदबाजों को इतने मौके देते हैं, तो उनके लिए भी एक-दो मैच खराब हो सकते हैं। अगर यही जसप्रीत बुमराह के साथ हुआ होता, तो क्या आप जसप्रीत बुमराह के साथ भी यही करते? नहीं, आप कहते कि वह अच्छा गेंदबाज है और वापसी करेगा।’ युजवेंद्र चहल आपके टॉप टी20 गेंदबाज हैं, उन्होंने आपको विकेट दिलाए हैं। अगर उनके 2-3 मैच खराब होते हैं, तो उन्हें बाहर नहीं करना चाहिए। सहवाग ने पूछा, ‘ऐसा भेदभाव क्यों?’

Next Story