Begin typing your search above and press return to search.

अब विराट कोहली ने वीडियो शेयर कर फैन्स से की अपील, कहा- आपकी एक लापरवाही हमें…

अब विराट कोहली ने वीडियो शेयर कर फैन्स से की अपील, कहा- आपकी एक लापरवाही हमें…
X
By NPG News

नईदिल्ली 25 मार्च 2020। अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो शेयर कर फैन्से को एक मैसेज दिया है। वीडियो में अनुष्का ने कहा, ‘कोरोना वायरस से जंग जीतने मे समय लगेगा और हौंसला लगेगा। कर्फ्यू का उल्लंघन ना करें क्योंकि ये महत्वपूर्ण है कोरोना वायरस से लड़ने के लिए।’

वहीं विराट ने कहा, ‘घर पर ही रहिए, अपने परिवार को और अपने आप को बचाइये कोरोनावायरस से। घर से निकलकर, मोर्चा बनाकर और शोर मचाकर कोरोनावायरस से जंग हीं जीती जा सकती है। आपकी एक लापरवाही की वजह से हम सबको और पूरे देश को चुकानी एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। 21 दिनों तक घर के अंदर रहिए और देश को बचाइए।’ इसके बाद दोनों साथ में कहते हैं, ‘एकता दिखाइए जीवन और देश बचाइए।’

View this post on Instagram

एकता दिखाएँ, जीवन और देश बचाएँ ??‬ ‪@narendramodi

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

Next Story