नईदिल्ली 1 दिसंबर 2020. विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जनवरी में पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं. इसी कारण से कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट नहीं खेल पाएंगे और भारत लौट आएंगे. इस बीच कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तसवीर इस समय तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा को योगा करा रहे हैं.
अनुष्का ने आगे लिखा, शीर्षासन जिसे में कई सालों से कर रही हूं, उसके लिए मैंने दीवार और मेरे काबिल पति विराट के सहयोग से बैलेंस बनाकर किया ताकि एक्सट्रा सेफ्टी रहे. यह मेरे योग टीचर ईफा श्रॉफ की देखरेख में भी किया गया जो वर्चुअली मेरा सेशन लेती हैं. मैं बेहद खुश हूं कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी मैं अपना योग जारी रख सकी.
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबर कुछ दिनों पहले खुद अनुष्का और विराट कोहली ने दी थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर तसवीर शेयर कर बताया था कि वो जनवरी में माता-पिता बनने वाले हैं.
View this post on Instagram