Begin typing your search above and press return to search.

खराब प्रदर्शन के चलते विराट कोहली और बुमराह टॉप-10 में फिसले…

खराब प्रदर्शन के चलते विराट कोहली और बुमराह टॉप-10 में फिसले…
X
By NPG News

मुंबई 26 फरवरी 2020. 26 फरवरी यानी बुधवार को जारी हुई ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली नंबर एक पायदान से फिसलकर दूसरे क्रम पर आ गए हैं। इंजरी के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह भी टॉप-10 से बाहर हो गए।

21 फरवरी से शुरू हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विराट सस्ते में निपट गए थे। पहली बारी में जहां डेब्यू कर रहे जैमींसन ने महज 2 रन पर निपटा दिया था तो वहीं दूसरी पारी में 19 रन के स्कोर पर बोल्ट ने उनका शिकार किया था। इस लचर खेल के बाद अब उनके पॉइंट 906 हो गए, जबकि 911 अंक वाले कंगारू कप्तान टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए।

रैंकिंग खिलाड़ी रेटिंग देश
1. स्टीव स्मिथ 911 ऑस्ट्रेलिया
2. विराट कोहली 906 भारत
3. केन विलियमसन 853 न्यूजीलैंड
4. मार्नस लाबुशाने 827 ऑस्ट्रेलिया
5. बाबर आजम 800 पाकिस्तान
6. डेविड वार्नर 793 ऑस्ट्रेलिया
7. जो रूट 764 इंग्लैंड
8. अजिंक्य रहाणे 760 भारत
9. चेतेश्वर पुजारा 757 भारत
10 मयंक अग्रवाल 727 भारत

वेलिंग्टन टेस्ट में महज एक विकेट चटकाने वाले बुमराह टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। 756 अंकों के साथ वह 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि 10वें नंबर पर मौजूद कैरेबियाई पेसर केमार रोच के 763 अंक हैं।

रैंकिंग खिलाड़ी रेटिंग देश
1. पैट कमिंस 904 ऑस्ट्रेलिया
2. नील वैगनर 843 न्यूजीलैंड
3. जेसन होल्डर 830 वेस्टइंडीज
4. कागिसो रबाडा 802 दक्षिण अफ्रीका
5. मिचेल स्टार्क 796 ऑस्ट्रेलिया
6. टिम साउदी 794 न्यूजीलैंड
7. जेम्स एंडरसन 775 इंग्लैंड
8. जोश हेजलवुड 769 ऑस्ट्रेलिया
9. आर अश्विन 765 भारत
10 केमार रोच 763 वेस्टइंडीज
Next Story