Begin typing your search above and press return to search.

गांगुली-धौनी से भी आगे निकले विराट, 67 सालों में भारत ने विदेश में जीते थे सिर्फ 13 टेस्ट कोहली के आते ही बदल गया आंकड़ा

गांगुली-धौनी से भी आगे निकले विराट, 67 सालों में भारत ने विदेश में जीते थे सिर्फ 13 टेस्ट कोहली के आते ही बदल गया आंकड़ा
X
By NPG News

नईदिल्ली 15 जून 2021। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जायेगा. पहली बार भारतीय टीम टीम त​टस्थ स्थल पर मैच खेलने मैदान में उतरेगी और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारत की चिंता भी बढ़ा दी है. हालांकि हाल के दौरों में भारत ने विदेश में कई सीरीज जीते हैं, जिसको देखते हुए मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए भी आसान नहीं होगा.
भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 89 साल पहले 1932 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था1970 के दशक में बड़ी टीमों से टेस्ट सीरीज जीतनी तो शुरू कर दी थी, लेकिन विदेशों में उसका प्रदर्शन बेहद खराब था. टीम इंडिया ने 1932 से 1999 तक विदेशी धरती पर सिर्फ 13 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी. सौरभ गांगुली के टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद वर्ष 2000 से विदेशों में भी भारत का डंका बजने लगा. इस सफर को महेंद्र सिंह धौनी ने नयी ऊंचाई प्रदान की, तो कप्तान कोहली भी बादशाहत आगे बढ़ा रहे हैं.

Next Story