Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO : यूनिवर्सिटी में जोरदार हंगामा जारी : हजारों छात्र विश्वविद्यालय में डटे…..भारी संख्या में पुलिस और दूसरी तरफ आक्रोशित छात्र से माहौल तनावपूर्ण……हटने को तैयार नहीं हैं छात्र

VIDEO : यूनिवर्सिटी में जोरदार हंगामा जारी : हजारों छात्र विश्वविद्यालय में डटे…..भारी संख्या में पुलिस और दूसरी तरफ आक्रोशित छात्र से माहौल तनावपूर्ण……हटने को तैयार नहीं हैं छात्र
X
By NPG News

रायपुर 31 अगस्त 2021। ऑफलाइन परीक्षा को लेकर छात्रों का गुस्सा भड़क गया है। रविशंकर यूनिवर्सिटी के ऑफलाइन परीक्षा के निर्देश के विरोध में हजारों की संख्या में छात्र रविशंकर यूनिवर्सिटी पहुंच गये हैं। खबरें लिखे जाने तक भी छात्रा यूनिवर्सीटी कैंपस में मौजूद हैं। NSUI की मांग है कि जब पूरे सत्र की परीक्षा ऑनलाइऩ हुई है, तो फिर ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्देश किस आधार पर विश्वविद्यालय ने लिया है। 15 सितंबर से यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं शुरू होनी है, जिसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल होंगे।

5000 से ज्यादा परीक्षार्थियों की भीड़ यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची हुई है, पुलिस को उन्हें नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इससे पहले भी कई बाद छात्र संगठन ने मिलकर कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के बाद आज हजारों की संख्या में परीक्षार्थी आज यूनिवर्सिटी पहुंच गये और जोरदार प्रदर्शन किया है।

रविशंकर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जिन-जिन जिलों के कॉलेज आते हैं, उन तमाम जगहों के परीक्षार्थी पहुंचे हुए हैं, परीक्षार्थियों की संख्या काफी ज्यादा है। मेन गेट को पुलिस ने एहितियातन बंद कर दिया था, लेकिन आक्रोशित छात्र गेट फांदकर अंदर दाखिल हो गये। छात्रों के आक्रोश और पुलिस की मौजूदगी के बीच स्थिति तनावपूर्ण बन गयी है। छात्रों ने साफ कह दिया है कि जब तक कुलपति बाहर नहीं आते और आनलाइन परीक्षा का आश्वासन नहीं देते, तब तक वो यूनिवर्सिटी नहीं जायेंगे।

Next Story