Begin typing your search above and press return to search.

विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित में नहीं आने के लिए बहन के साथ करती हैं, एक बार हो चुकीं……..

विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित में नहीं आने के लिए बहन के साथ करती हैं, एक बार हो चुकीं……..
X
By NPG News

नईदिल्ली 24 अप्रैल 2021। कोरोना का संक्रमण झेल चुकीं पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक की तैयारियों को लेकर बेहद सतर्क हैं। दोबारा संक्रमण से बचने के लिए विनेश अपनी बहन प्रियंका के साथ ही तैयारियां करती हैं। वह अन्य किसी के साथ तैयारियों के बजाय बहन को प्राथमिकता देती हैं। विनेश खुलासा करती हैं कि हॉल में जब कोई नहीं होता है वह तब बहन के साथ प्रैक्टिस करती हैं। यहां तक जिम में भी वह अकेले ही जाती हैं। विनेश के मुताबिक वह यह कदम भारत में रहने के दौरान उठाती हैं। विदेश में तैयारियों के दौरान उन्हें कोरोना का खौफ नहीं रहता है, क्यों कि वहां उन्हीं को तैयारियों की इजाजत है जिनके पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट रहती है। साई की ओर से कराई गई बातचीत में विनेश खुलासा करती हैं कि टोक्यो के लिए उन्हें कुछ समस्याओं पर काम करना है।

विनेश के मुताबिक पिछले दो टूर्नामेंट से वह महसूस कर रही हैं कि वजन कम करने के बाद उनका ब्लड प्रेशर कम हो जा रहा है। हालांकि यह समस्या 2019 में भी थी। बाउट के दौरान भी यह समस्या खड़ी हुई है। विनेश यह भी कहती हैं कि आज वह जहां पर भी हैं इसके पीछे रियो ओलंपिक के दौरान लगी चोट है। वाडा ने भारतीय खिलाडिय़ों के टीकाकरण के लिए कोवीशील्ड को हरी झंडी दी है। भारतीय टीके कोवाक्सिन के बारे उसने कहा है कि उसे इसके बारे में जानकारी नहीं है। इस संबंध में उसने नाडा को और अधिक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। वाडा का कहना है कि कोवीशील्ड एंटी डोपिंग पर खरी उतरती है। इससे खिलाडिय़ों को कोई खतरा नहीं है। वाडा जवाब के बाद भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने राष्ट्रीय खेल संघों को एक मई से अपने स्तर पर ओलंपिक जाने वाले खिलाडिय़ों को टीकाकरण करानने को कहा है। बत्रा ने यह भी कहा कि खेल संघ खिलाडिय़ों को तैयारी केलिए विदेश भेजने से पहले टीका लगवाकर भेजें।

Next Story