Begin typing your search above and press return to search.

बस्तर पुलिस के विश्वास सहयोग सुरक्षा को ग्रामीणों का समर्थन ..पंचायत चुनाव के मतदान ने बस्तर पुलिस को किया उत्साहित I.G. बस्तर सुंदरराज बोले-  “सलाम बस्तर.. खूबसूरत बस्तर”

बस्तर पुलिस के विश्वास सहयोग सुरक्षा को ग्रामीणों का समर्थन ..पंचायत चुनाव के मतदान ने बस्तर पुलिस को किया उत्साहित I.G. बस्तर सुंदरराज बोले-  “सलाम बस्तर.. खूबसूरत बस्तर”
X
By NPG News

जगदलपुर,5 फ़रवरी 2020। बस्तर के पंचायत चुनाव में नागरिकों की रिकॉर्ड सहभागिता ने बस्तर पुलिस को उत्साहित कर दिया है। जिन पंचायत चुनावों में ग्रामीण शामिल होने से कतराते थे, वहाँ ग्रामीणों ने सशक्त उपस्थिति इन पंचायत चुनावों में बतौर मतदाता दर्ज की है।

2015 के पंचायत चुनावों की तुलना में 2020 में मतदान प्रतिशत बस्तर के हर ज़िले में रिकॉर्ड रुप में दर्ज हुआ है।वहीं ये पंचायत चुनाव इस मायने में भी ख़ास रहे कि किसी भी मतदान केंद्र से मतपेटी लूटने या मतदान सामग्री लूटने जैसी एक भी घटना नहीं हुई। बेहद संवेदनशील दक्षिण बस्तर में मतदान में वृद्धि साधारण नहीं है।बीजापुर ज़िले में मतदान प्रतिशत में इज़ाफ़ा चकित करता है, यही हाल सुकमा और दंतेवाड़ा का भी है।

बीजापुर में 2015 में 43.07 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2020 में इसमें 19.9 प्रतिशत इज़ाफ़ा हुआ और मतदान प्रतिशत 51.64 दर्ज किया गया, सुकमा में 2015 में 46.67 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि 2020 में इसमें 29.89 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ और मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ 60.62 प्रतिशत। दंतेवाड़ा में 2015 के आंकडे बताते हैं कि तब 57.71 प्रतिशत मतदान हुआ लेकिन 2020 में इसमें 13.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई और मतदान प्रतिशत पहुँचा 65.51 प्रतिशत।

नारायणपुर में 2020 में 58.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो कि 13.51 प्रतिशत की वृद्धि बताता है। यही आलम बस्तर कांकेर कोंडागांव का भी है। औसत पर जाएँ तो यह सीधे सीधे दस फ़ीसदी की उछाल है।ज़ाहिर है यह प्रतिशत वृद्धि बस्तर पुलिस की क़वायद पर जनता की मुहर है। रेंज

आईजी सूंदरराज ने NPG से कहा –

“विश्वास सहयोग और सुरक्षा यह तीन मंत्र है हमारे, मतदान में जनता की सहभागिता ने हमें भरोसा दिलाया है कि, हम अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित है और कारगर हैं.. मैं अपने जवानों की ओर से कहना चाहता हूँ – सलाम बस्तर.. खूबसूरत बस्तर”

Next Story