Begin typing your search above and press return to search.

मंत्री अमरजीत से VC में ग्रामीण की गुहार… “कोरोना बहुत काटत है, ताला लगवा द” मंत्री ने मुस्कुरा कर कलेक्टर से कहा, देखिये जरा..

मंत्री अमरजीत से VC में ग्रामीण की गुहार… “कोरोना बहुत काटत है, ताला लगवा द” मंत्री ने मुस्कुरा कर कलेक्टर से कहा, देखिये जरा..
X
By NPG News

रायपुर,16 सितंबर 2020। सहज सरल मंत्री अमरजीत भगत का अंदाज बिलकुल भदेस होता है। जितने अधिकार से मंत्री अमरजीत के मतदाता बात करते हैं, कार्यकर्ता संवाद करते हैं वह बताता है कि रिश्ता कितना गहरा है। कोरोना संक्रमण की वजह से क्षेत्र ना जा पा रहे मंत्री अमरजीत भगत फिर भी सतत संपर्क में है। इसके लिए मोबाईल अहम माध्यम बन रहा है।
आज फिर मोबाईल पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग के ज़रिए मंत्री अमरजीत भगत ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। मंत्री भगत ने सभी से हाल चाल लिया और मूल शिकायत कोरोना को लेकर ही आई। मंत्री भगत को देखते हुए अचानक ग्रामीण ने ठेठ सरगुजिहा में दो टूक बात रखी
“ ए दे.. अतेक कोरोना काटत हे.. लोक करा .. ताला लगावाए दे तो..”
मंत्री अमरजीत भगत मुस्कुरा कर सूनते रहे और कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से संवाद के अंत में आई इस बात पर गंभीर होते हुए अमरजीत ने कहा
“लाईनेच्च पे रह.. तुरते बोलत हों.. ताला लग जाही”
और इसके ठीक बाद मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर संजीव झा को फ़ोन मिलाया और कहा
“ साहब, सीतापुर बतौली इलाक़े में कोविड को लेकर स्थिति चिंताजनक है.. शायद कंटेनमेंट ज़ोन को और बेहतर कर संख्या बढ़ाना चाहिए..”
मंत्री भगत ने कहा
“बतौली कोविड सेंटर में बेड की संख्या चार से बढ़ाकर दस करा दीजिए”
इस निर्देश के बाद मंत्री भगत ने ग्रामीण से कहा
“सूने बॉस.. बोल देहेन हों.. ताला लग जाही.. एकदम लॉक.. लेकिन तूहूं मन सावधानी और सतर्कता रखिहा.. चेहरा ढाँके रहिया.. हाथ ला धोअत रहिया”

Next Story