Begin typing your search above and press return to search.

जशपुर में भड़के ग्रामीण : टाँगरगाव स्टील प्लांट मामला.. प्लांट समर्थक व्यापारी का गांव में रोका-छेका.. भड़के ग्रामीणों का सवाल – ”क्यों आया है गांव में”

जशपुर में भड़के ग्रामीण : टाँगरगाव स्टील प्लांट मामला.. प्लांट समर्थक व्यापारी का गांव में रोका-छेका.. भड़के ग्रामीणों का सवाल – ”क्यों आया है गांव में”
X
By NPG News

NPG.NEWS

जशपुर,5 अगस्त 2021। स्थानीय टांगरगांव में लगने वाले स्टील प्लांट को लेकर ग्रामीणों का जनाक्रोश देखते हुए भले जनसुनवाई फ़िलहाल स्थगित की गई हो, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं है। अविश्वास की स्थिति से भयावह नाराज ग्रामीणों ने गाँव में किसी भी बाहरी का प्रवेश रोक दिया है।
खबरें हैं कि ग्रामीण इस कदर ग़ुस्से में है कि बीते दिनों उन्होंने सरकारी अमले तक को रोक दिया था।
इस बीच प्लांट समर्थक माने जाने वाले एक व्यवसायी जो कि कांसाबेल निवासी है उसे ग्रामीणों ने गाँव पहुँचने पर घेर लिया और रोक लिया है। जिस व्यापारी का “रोका-छेका” ग्रामीणों ने किया है उसका नाम राम गर्ग बताया गया है। बिफरे ग्रामीणों ने सवाल किया है –
”जब गाँव में हमन बाहरी सब ला रोके ही.. आए नि देब.. तो तैं कैसे गाँव में आए हस.. तोर का काम है गाँव में”
कांसाबेल के उक्त व्यवसायी को बंधक बनाए जाने की खबर पर कांसाबेल में नाराज़गी देखी गई है, व्यापारी और स्थानीय नागरिकों ने सड़क जाम कर दिया है।
वहीं तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस मौक़े पर याने गाँव पहुँच गई है जहां ग्रामीणों को मनाने समझाने की क़वायद जारी है।

खबर की अंतिम पंक्ति लिखे जाने तक यह जानकारी आई है कि पुलिस ग्रामीणों को समझा कर व्यापारी को वापस ले आई है

Next Story