Begin typing your search above and press return to search.

महिला का डेरिंगबाज VIDEO: देसी जुगाड़ लगाकर महिला ने पकड़ा खौफनाक सांप, IFS अधिकारी भी हो गईं हैरान

महिला का डेरिंगबाज VIDEO:  देसी जुगाड़ लगाकर महिला ने पकड़ा खौफनाक सांप, IFS अधिकारी भी हो गईं हैरान
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 फरवरी 2022 I महिला के सांप पकड़ने की स्टाइल से IFS अफसर सुधा रमन भी बहुत प्रभावित हुई हैं. IFS अधिकारी ने सांप पकड़ने वाले वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. सोशल मीडियो पर इन दिनों केरल के तिरुवनंतपुरम का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक महिला कट्टक्कड़ा इलाके से एक खौफनाक सांप पकड़ती दिखाई दे रही है. खास बात यह है कि महिला ने देसी जुगाड़ लगाकर इस खौफनाक सांप को पकड़ा है. सांप पकड़ने वाली इस महिला नाम रोशनी है.

महिला के सांप पकड़ने की स्टाइल से IFS अफसर सुधा रमन भी बहुत प्रभावित हुई हैं. IFS अधिकारी सुधा रमन ने रोशनी के सांप पकड़ने वाले वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक बहादुर वन कर्मचारी रोशनी ने कट्टकड़ा में मानव बस्तियों से खतरनाक सांप को पकड़ा. रोशनी सांप पकड़ने में एक्सपर्ट है. देशभर के वन विभागों में महिला बल अच्छी संख्या में बढ़ रहा है.' बता दें कि रोशनी एक फॉरेस्ट स्टाफ है. रोशनी के सांप पकड़ने का 45 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग रोशनी की समझदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि रोशनी ने एक कपड़े के झोले के सहारे सांप को पकड़ा है. इस कपड़े के झोले को रोशनी ने सांप के सामने इस तरह रखा कि सांप उसे बिल समझ बैठा और उसमें घुस गया. इससे सांप के काटने का खतरा खत्म हो गया वीडियो इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक 45 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखकर लोगों ने रोशनी को साहसी बताया है. गौरतलब है कि दुनियाभर में सांपों की 2000 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से सिर्फ 100 प्रजातियों वाले सांप ही जहरीले होते हैं. हालांकि लोगों को इनकी पहचान नहीं होती है. इसलिए कई लोग सांप को देखकर डर जाते हैं.

Next Story