Begin typing your search above and press return to search.

वीडियो-जब रेप होना ही है तो मजे लो... कांग्रेस विधायक का शर्मनाक बयान, बोले- रेप से बच नहीं सकते तो इंजॉय करें... नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज...

वीडियो-जब रेप होना ही है तो मजे लो... कांग्रेस विधायक का शर्मनाक बयान, बोले- रेप से बच नहीं सकते तो इंजॉय करें... नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज...
X
By NPG News


नईदिल्ली 17 दिसम्बर 2021. कांग्रेस के विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. बयान भी ऐसा कि कोई सुने तो शर्म से आंखें झुक जाएं. रमेश कुमार ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो. बयान को लेकर अब उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है. कई विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की दुर्दशा को जाहिर करते हुए सदन में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान बोलना चाहते थे.

वहीं विधायक के खिलाफ एक एनजीओ ने शिकायत दर्ज कराई है. रमेश कुमार ने ट्वीट किया "मैं अब से अपने शब्दों को ध्यान से चुनूंगा!" विधानसभा में "बलात्कार!" के बारे में की गई उदासीन और लापरवाही पूर्ण टिप्पणी के लिए सभी से खेद व्यक्त करना चाहता हूं. मेरा इरादा गलत नहीं था या जघन्य अपराध को कम करने वाला नहीं था, लेकिन यह एक ऑफ द कफ टिप्पणी थी. मैं अब से अपने शब्दों को सावधानी पूर्वक आप सभी के सामने रखूंगा.

विधानसभा में दुष्कर्म को लेकर विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने बेहद अश्लील और भद्दी टिप्पणी की। विधानसभा में कुमार ने कहा कि एक कहावत है कि जब बलात्कार अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बिल्कुल उसी स्थिति में थे। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने इस पर कार्रवाई करने की बजाय इस पर हंस दिया।

रमेश कुमार के बयान पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि विधानसभा में एक कांग्रेस नेता ने महिलाओं के बारे में ऐसा शर्मनाक बयान दिया है। सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक व्यवहार है। पार्टी को ऐसे बयान देने वालों से डील करना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपकी विधानसभा या संसद में ऐसी मानसिकता वाले लोग बैठे हैं, तो बदलाव कैसे आएगा? हमें ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा देकर नजीर देनी चाहिए ताकि फिर कोई ऐसी बात कहने की जुर्रत न करे। यह घिनौनी हरकत है, मैं शॉक्ड हूं।

दिल्ली के एक NGO ने रेप वाले बयान को लेकर केआर रमेश के खिलाफ कर्नाटक के गवर्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने MLA के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और MLA के तौर पर उन्हें डिस्क्वालिफाई करने की मांग की है।

Next Story