Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: इन भूखे बंदरों को कांस्टेबल ने खिलाया आम, लोग बोले- 'इसे कहते हैं मानवता'

VIDEO: इन भूखे बंदरों को कांस्टेबल ने खिलाया आम, लोग बोले- इसे कहते हैं मानवता
X
By NPG News

नईदिल्ली 15 जून 2022 I सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है, जिसे देख लगता है कि, दुनिया में आज भी इंसानियत जिंदा है। जानवर और इंसानों के दोस्ती के वीडियो तो आपने अक्सर देखे ही होंगे। ये वीडियो इतने अच्छे होते है, जिसे देख किसी का भी दिल खुश हो जाएं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल को छू जाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपनी पीठ पर एक बच्चे को लेकर बंदर धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहा है क्योंकि कांस्टेबल आम को काटकर उसे खिला रहा है। बंदर खुशी-खुशी आमों को लेकर खाते हुए नजर आया। ट्विटर पर यह वीडियो यूपी पुलिस के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया है। शेयर किए गए वीडियो को 56 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो के इस कैप्शन में लिखा, 'यूपी 112, सबके 'Mon-key' समझे। अच्छे कामों को 'आम बात' बनाने के लिए वेल डन शाहजहांपुर के कांस्टेबल मोहित PRV1388।' टिजन्स ने दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को बेहद पसंद किया। इतना ही नहीं, मानवता और दया प्रदर्शित वीडियो को देखकर यूजर्स ने पुलिस वाले को सैल्यूट किया। एक यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं मानवता, कांस्टेबल मोहित को सलाम, आओ मानवता को आगे बढ़ाएं। मानवता का कर्म ही सबसे प्यारा भगवान। हम भारतीयों का भला करे, भगवान भारत का भला करे।' एक दूसरे ने लिखा, 'इंसानियत भीतर से आती है। सभी प्राणियों के प्रति प्रेम रखो, यही मानवता है।'


Next Story