कानपुर I उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक वीडियो सामने आया है.एक दारोगा के सामने बार बालाओं का ठुमका लगाना दारोगा पर ही भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कानपुर पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया.
दरअसल, कानपुर में महाराजपुर इलाके के नारायणपुर गांव में रविवार को ग्राम प्रधान के यहां जन्मदिन की रंगारंग पार्टी थी. इस पार्टी में बार बालाओं का डांस भी रखा गया था. प्रधान ने दावत में सुनहला इलाके के चौकी इंचार्ज पवन दुबे को भी आमंत्रित किया था. रात को जब बार बालाओं का डांस शुरू हुआ तो चौकी इंचार्ज भी मस्ती करने लगे.इसी दौरान बार बलाएं डांस करते हुए दारोगा पवन दुबे के सामने पहुंच गईं. 'दरोगाजी चोरी हो गई' गाने पर बार बालाओं ने दारोगा पवन दुबे के सामने ठुमके लगाने शुरू कर दिया. एक साथ चार-चार बार बालाओं से घिरे दारोगा पवन दुबे ने हाथ जोड़कर उनसे तो मुक्ति पा ली लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान अजित सिन्हा ने 'दरोगाजी चोरी हो गई' पर बार बालाओं का लुफ्त उठाने वाले चौकी इंचार्ज पवन दुबे को सोमवार रात दस बजे लाइन हाजिर कर दिया. देखिए वीडियो...