VIDEO-औकात बताने को लेकर भीड़ गए आईएएस कमिश्नर और महापौर...नोंकझोंक.. माईक छिना झपटी के बाद फिर माफीनामा
नोंकझोंक.. माईक छिना झपटी के बाद माफ़ीनामा.. मेयर डॉ मुकेश बोले - ”कोई बात ही नहीं हुई..ज़बरन का मसला”
लखनऊ,31 अक्टूबर 2021। राज्य के मथुरा वृंदावन कमिश्नरी ( नगर निगम ) बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु और निगम आयुक्त IAS अनुनय झा के बीच बहस होते नजारा नुमाया है जिसमें माईक छिनने से लेकर गरमाती बहस के बीच IAS अनुनय झा की तीखी आपत्ति और फिर दोनों पक्षों की ओर से माफ़ीनामा है। दरअसल यह बोर्ड बैठक का नजारा है, जिसमें मामला तब बिगड़ा जबकि मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने निगम मेले में पीएम और सीएम की तस्वीर नहीं होने पर नाराज़गी जताते हुए कथित रुप से कहा "अस्सी पार्षद साथ दें तो वह अधिकारियों को औक़ात बता दें"
इस उद्बोधन के तुरंत बाद ही 2015 बैच के IAS अनुनय झा ने टोका और कहा - "आप औक़ात की बात नहीं कर सकते.. आप औक़ात की बात नहीं कर सकते.. औक़ात की बात है मैं यहाँ से चला जाउंगा.. औक़ात की बात मत कीजिए आप.. बिलकुल ग़लत है.. औक़ात की बात कैसे कर सकते हैं सर आप..हमने किसी। भी नेता के बारे में औक़ात की बात नहीं की है.."
इस संवाद के बीच माईक की छीना झपटी भी हुई। हालाँकि दोनों ही पक्षों ने इस मसले पर खेद/माफ़ीनामा जता दिया, लेकिन जिस तेवर से IAS अनुनय झा ने प्रतिक्रिया दी उसके बाद इस पूरे मसले का वीडियो वायरल हो गया है।
इधर मथुरा के मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने दूरभाष पर NPG से कहा - "कोई बात नहीं थी.. कुछ नहीं हुआ.. सामान्य सा मसला था.. कुछ भी नहीं हुआ"