VIDEO: बाप-बेटे और मां ने समंदर किनारे किया जबरदस्त डांस, गोविंदा के गाने पर लगाया तड़का... देखें

नईदिल्ली 22 जून 2022 I सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी फैमली की वीडियो वायरल हो रही है। यह फैमली बॉलीवुड गाने पर डांस करते नजर आ रही है। इस वीडियो में बाप और बेटा समंदर किनारे 'मैने एक बार नहीं बार-बार देखा है' और इसके साथ ही गोविंदा के कई गानों पर जमकर डांस और मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। साथ में खड़ी मम्मी भी उनका साथ देते दिखाई दे रही हैं। फैमिली की मस्ती को वहां मौजूद लोग देखकर एंजॉय कर रहे हैं।
परिवार का मस्ती करते वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स अच्छे-अच्छे कॉमेंट्स लिख रहे हैं। पिता और बेटे ने कमाल का डांस किया है। पिता, मां और बेटे की मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है। बेटे का नाम जिदान शाहिद है। जिदान ने अपने पिता के साथ कई सारे वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए हैं। ये फैमिली बॉलीवुड के गानों पर डांस का वीडियो बनाती है। इनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं।
- गोविंदा बाप-बेटे और मां डांस बाप-बेटे और मां ने समंदर किनारे डांस गोविंदा के गाने बाप-बेटे और मां गोविंदा के गाने डांस सोशल मीडिया वायरल वीडियो govinda father-son and mother dance father-son and mother dance on the seashore govinda songs father-son and mother govinda songs dance social media viral video