Begin typing your search above and press return to search.

Video आपने बस्तरिया गरबा देखा क्या? पहली बार सुकमा में बस्तरिया नॉन स्टॉप गरबा का आयोजन, नक्सलियों से दूर रहने का संदेश

Video आपने बस्तरिया गरबा देखा क्या? पहली बार सुकमा में बस्तरिया नॉन स्टॉप गरबा का आयोजन, नक्सलियों से दूर रहने का संदेश
X
By NPG News

सुकमा। नवरात्रि में पूरे देश में भक्ति भाव से देवी के नौ रूपों की पूजा हुई। गरबा के जरिए भी देवी की आराधना हुई, लेकिन क्या आपने बस्तरिया गरबा देखा है। आप कहेंगे कि यह कैसा होता है तो यहां देख लीजिए।

दरअसल, सुकमा पुलिस की ओर से पूना नर्कोम अभियान के अंतर्गत बस्तरिया नॉन स्टॉप गरबा डांस का आयोजन किया गया। इसमें आदिवासी युवक-युवतियों के साथ पुलिस नाट्य मंडली के सदस्य भी शामिल हुए। 7 दिन के इस आयोजन में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आदिवासी संस्कृति के अनुरूप गीत-संगीत के जरिए युवाओं की टीम ने नाट्य प्रस्तुति दी। इसमें एसपी सुनील शर्मा, एएसपी किरण चव्हाण, ओम चंदेल, डीएसपी ऑपरेशन रजत नाग भी शामिल हुए। आयोजन के जरिए पुलिस ने ग्रामीणों को नक्सलवाद से दूर रहने के लिए जागरूक किया। महानवमी पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। देखिए वीडियो...


Next Story