छोटी बच्ची खेलते-खेलते स्विमिंग पूल में जा गिरी, फिर जो हुआ देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे... देखें वीडियो
नईदिल्ली 2 फरवरी 2022 I सोशल मीडिया पर सामने आया छोटी-सी बच्ची का ये वीडियो हर मां-बाप के लिए एक सबक है. वीडियो में बच्ची घर से निकलकर स्विमिंग पूल में गिर जाती है. इसके बाद जो कुछ भी होता है, उसे देखकर कोई भी घबरा जाए. घर में छोटे बच्चों का होना किसे पसंद नहीं? बच्चों के बिना कोई भी घर सूना-सूना लगता है. लेकिन जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, उस घर के सदस्यों का बच्चों के प्रति जिम्मेदारी भी काफी बढ़ जाती है. क्योंकि ये बच्चे शरारती होने के साथ-साथ चंचल भी होते हैं. इनका एक जगह पर टिकने का मन नहीं करता. आपकी नजर हटी और कुछ भी हो सकता है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक छोटी-सी बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो हर मां-बाप के लिए एक सबक है. दरअसल, वीडियो में एक बच्ची घर से निकलकर स्विमिंग पूल में गिर जाती है. इसके बाद जो कुछ भी होता है, वह और भी हैरान करने वाला है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी लापरवाही से बच्ची की जान जा सकती थी. वायरल वीडियो में एक बच्ची अपने घर में खेलती नजर आ रही है. बच्ची खेलती-खेलती आंगन में बने स्विमिंग पूल के पास पहुंच जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची कौतूहलवश घुटनों के बल स्विंमिंग पूल में उतर जाती है.हालांकि बच्ची को तैरना नहीं आता था. इसके बाद वीडियो में जो दिखता है, वह काफी खौफनाक है. आप देख सकते हैं कि स्विमिंग पूल में उतरते ही बच्ची पानी में डूबने लगती है. इसके बाद वह पानी में ही हाथ-पैर झटकने लगती है. वीडियो में बच्ची को तड़पते देखा जा सकता है. हालांकि गनीमत यह होती है कि बच्ची का पिता तेजी से कमरे के अंदर से दौड़ता आता है और स्विंमिंग पूल में छलांग लगा देता है. देखें वीडियो :-
इस बच्चे के अभिभावकों की एक लापरवाही इस बच्ची की जिंदगी ले सकती थी. वीडियो में एक बच्ची घर के आंगन में खेलती दिखाई दे रही है. थोड़ी में वह खेलती-खेलती स्विमिंग पूल के पास आ जाती है और घुटनों के बल चलकर स्विंमिंग पूल में उतर जाती है. अब बच्ची को तैरना तो आता नहीं, इसलिए वह पानी में डूबने लगती है. वह पानी में झटपटा रही होती है. इतने में ही उसका पिता कमरे के अंदर से दौड़ता हुआ आता है और बच्ची को बचाने के लिए स्विंमिंग पूल में छलांग लगा देता है. वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि यदि बच्ची का पिता आने में जरी सी देरी कर देता शो शायद यह बच्ची आज जिंदा न होती. यह वीडियो सबके लिए एक बड़ी सीख है कि कभी भी बच्चों को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. वे नादान होते हैं और उन्हें इस बाद की बिल्कुल खबर नहीं होती कि क्या अच्छा है और क्या बुरा. इसलिए हर वक्त उनकी निगरानी की जरूरत होती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.