डेस्क I मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खिरकिया के राजीव नगर में रहने वाले बुजुर्ग आत्माराम रेलवे के बंद गेट से निकलकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही सुपरफास्ट मंगला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर उनकी मौत हो गई। मौत इतनी दर्दनाक हुई कि बुजुर्ग के इतने चिथड़े उड़ गए कि एक-एक कर शव के टुकड़े उठाने पड़े। यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार का है। जीआरपीएफ पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार 8 बजे के करीब की है। हजरत निजामुद्दीन से चलकर एर्नाकुलम जंक्शन की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस के आने का संकेत मिलने पर रेलवे गेट बंद था। इसी बीच एक बुजुर्ग गेट से निकालकर दूसरी ओर जा रहे थे। इस बीच तेज गति से निकल रही सुपर फास्ट ट्रेन मंगला एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। देखिए वीडियो...
#Live Death Accident Video: रेलवे फाटक पार कर रहा था बुजुर्ग, ट्रेन आई और उड़ा ले गई, एक-एक कर उठाने पड़े शव के टुकड़े. मप्र के हरदा जिले की घटना.@collectorharda @RailMinIndia @RailwaySeva @Central_Railway #ViralVideo #livedeathvideo pic.twitter.com/A2W8QyRQnr
— Akhilesh jaiswal (@akhileshjais29) October 4, 2022