सहायक शिक्षकों ने भरी हुंकार, विधानसभा का घेराव करने निकले प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही पुलिस ने रोका...बोले- जब तक माँगे पूरी नहीं, तब तक राजधानी में ही जमे रहेंगे
रायपुर 13 दिसम्बर 2021। प्रदेश भर से रायपुर पहुँचे सहायक शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जम कर हुंकार भरी। बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में 5 से 10 हजार की संख्या में पहुँचे सहायक शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा कि जब तक वेतन विसंगति दूर नही हो जाती तब तक हम राजधानी से नहीं हटेंगे। ज्ञातव्य हैं कि सहायक शिक्षकों के फेडेरेशन ने 5 दिसम्बर को ही बैठक कर 11,12 को ब्लाक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करने व 13 दिसम्बर को विधानसभा घेराव की घोषणा की थी। शिक्षकों की घोषणा के मद्देनजर भी राजधानी पुलिस की तैयारियां अधूरी नजर आ रही हैं। आज 2000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शिक्षकों को विधानसभा तक पहुँचने से रोकने के लिए लगाया गया हैं।
पुलिस की स्ट्रेटजी शिक्षकों को स्प्रे शाला मैदान के पास रोकने की थी। इसके लिये वहां बैरीकेटिंग लगा कर तैयारी की गई थी। बलवा रोधी ड्रिल वाले ड्रेस के साथ भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। साथ ही वही पर अस्थाई जेल भी बनाया गया हैं। जहां गिरफ्तार शिक्षकों को रखा जाएगा।
बड़ी संख्या में पहुँचे शिक्षकों को रोकना पुलिस प्रशासन को भारी पड़ रहा हैं। विधानसभा तक जाने देने से रोकने के लिये शिक्षको व पुलिसकर्मियों के बीच हल्की झूमाझटकी भी देखने को मिली । शिक्षको ने पुलिस प्रशासन होश में आओ के साथ नारे भी जम कर लगाये। फिलहाल शिक्षकों व पुलिस की रस्साकशी जारी रही।