Begin typing your search above and press return to search.

T20-VIDEO: गजब! मैदान में हुई सांप की एंट्री, स्टेडियम में फैली दहशत...देखें

T20-VIDEO: गजब! मैदान में हुई सांप की एंट्री, स्टेडियम में फैली दहशत...देखें
X

T20

By NPG News

नई दिल्ली I क्रिकेट मैच के बीच कई बार फैंस के घुसने की घटनाएं होती ही रहती हैं. आसमान में उड़ते पंछी भी कई बार मैदान में अपनी उपस्थिति दे जाते हैं. कुत्ते और बिल्लियों के मैदान में घुसने की घटनाएं तो हर किसी ने कभी न कभी देखी ही हैं. लेकिन इस मैच में तो गजब ही हो गया. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच के दौरान जो हुआ, वो किसी की भी कल्पना से परे था. कुछ ऐसा, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं.

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहाटी में दूसरा टी-20 मैच खेला गया. हर किसी को डर सता रहा था कि कहीं बारिश इस मैच में दखल देकर खेल का मजा किरकिरा न कर दे. मौसम ने तो खैर खिलाड़ियों और फैंस पर अपनी मेहरबानी बनाई, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि एक सांप मैदान में घुस जाएगा. रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को पावरप्ले में ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम को भी थोड़ा ब्रेक की जरूरत थी लेकिन IPL की तरह यहां तो स्ट्रैटेजिक टाइम आउट होता नहीं है, लेकिन उन्हें फिर भी सांस लेने का मौका मिल गया. भारतीय पारी का आठवां ओवर जैसे ही शुरू होने वाला था कि तभी सभी खिलाड़ी रुक गए. जाहिर तौर पर ऐसे में खेल को रोकना ही था. इससे पहले कि कुछ अनहोनी होती या अफरातफरी मचली, तेजी से मैदानकर्मियों का झुंड इस सांप को पकड़ने पहुंच गया, जिन्होंने सफलतापूर्वक और पूरी सतर्कता के साथ सांप को पकड़ा और फिर जाकर मैच दोबारा शुरू हो सका. देखिए वीडियो...


Next Story