दादा-दादी का ऐसा डांस ... शादी में आए मेहमान दूल्हा-दुल्हन को भूल कर देखने लगे इनका डांस...वीडियो देखकर आपको भी होने लगेगी जलन

नईदिल्ली 27 जनवरी 2022 I इंटरनेट पर लोग वायरल होने और लाइक बटोरने की होड़ में ना जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कभी-कभी कैंडेड मूमेंट को भी लोगों का खूब प्यार मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में सरदार जी दुनिया को भूल गाने की धुन पर अपनी सरदारनी के साथ गजब का डांस करते दिखाई दे रहे हैं. सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरदार जी अपनी पत्नी के साथ इतना बेहतरीन डांस करते नजर आते हैं कि हर किसी का ये वीडियो बार-बार देखने का मन कर रहा है. सरदार जी को शायद की ये मालूम था कि उनके के खूबसूरत लम्हे कैमरे में कैद हो रहे हैं जो आने वाले कुछ ही दिनों में देश भर में वायरल हो जाएंगे. इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो किसी शादी-ब्याह से जुड़े समारोह का मालूम होता है. जिसमें आसपास बड़ी तादाद में मेहमान बैठे हैं और सभी की आंखों को दूल्हा-दुल्हन के आने का इंतजार है. हालांकि सरदार जी की परफॉर्मेंस देख ये मेहमान दूल्हा दूल्हन को भूले दिखाई दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया यह वीडियो किसी शादी समारोह का लग रहा है. वीडियो में मेहमान दूल्हा-दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं. वीडियो के कुछ सेकंड बाद, दादा-दादी का यह कपल फ्रेम में दिखाई देता है, जबकि मेहमान दूल्हा और दुल्हन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बैकग्राउंड में एक हिंदी गाना बजता है, दादा और दादी उस गाने पर शानदार अंदाज में नाचने लगते हैं. खास बात यह है कि इस ओल्ड कपल को इस तरह से नाचते हुए देख हैरान रह जाएंगे. ये वीडियो काफी दिलकश है और इसे बार-बार देखा जा रहा है. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर इस जोड़ी की तारीफ की है. इंस्टाग्राम पर thebridesofindia नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस वीडियो को करीब पांच हजार लोगों ने लाइक किया, जबकि एक लाख से अधिक बार इसे देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, 'दादा-दादी का डांस बेहद ही लाजवाब है और नए उम्र के लोग भी ऐसा डांस आसानी से नहीं कर पाएंगे.'
- Such a dance of grandparents... the guests who came to the wedding forgot the bride and groom and started watching their dance... watching the video you will also feel jealous दादा-दादी का ऐसा डांस ... शादी में आए मेहमान दूल्हा-दुल्हन को भूल कर देखने लगे इनका डांस...वीडियो देखकर आपको भी होने लगेगी जलन