Singer Enrique Kissing Video: सरेआम फेमल फैंस के साथ शर्मसार हरकत, स्टेज पर महिला को इस मशहूर सिंगर ने किया lip-kiss, देखिए...
Singer Enrique Kissing Video: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फेमस सिंगर के लाइव शो के दौरान का एक शर्मसार वीडियो सामने आया रहा है.

Singer Enrique Kissing Video: मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फेमस सिंगर के लाइव शो के दौरान का एक शर्मसार वीडियो सामने आया रहा है. लास वेगास में एक कार्यक्रम में एक महिला को प्रेमी की तरह जोश से सबके सामने लिप-किस कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि, इस वीडियो को खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
दरअसल, वायरल हो रहा इस में कोई और नहीं, बल्कि हॉलीवुड के मशहूर सिंगर एनरिक इग्लेसियस है... जी हां, एनरिक की एक फेमल फैन स्टेज पर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आती है. तभी इसी बीच सिंगर ने उसके गाल पर किस कर दिया, फिर वो लड़की सिंगर को पकड़कर उनके गलों पर किस करती है, और अचानक होठों को चूमने लगती है. ऐसा करते हुए वो सेल्फी भी लेती है. जिसके बाद एनरिक खुद को छुड़ाकर वहां से भागते हैं. यहां वीडियो शुक्रवार को हुए लास वेगास का बताया जा रहा है. यहां देखिए वीडियो...
बता दें कि, सिंगर एनरिक इग्लेसियस ने अपने इंस्टाग्राम में शनिवार 18 सिंतबर 2022 को पोस्ट किया है यहां पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया में टॉप पर वायरल हो रहा है. वही इस वीडियो को शेयर करते हुए एनरिक ने अपने कैप्शन में लिखा, "शुक्रवार की रात #LASVEGAS. @resortsworldlv में आज रात मिलते हैं!!!!' इस वीडियो को सोशल मिडिया पर अलग-अलग लोगो के रिएक्शन भी देखने को मिले रहे है. कुछ लोगों का यहां कहना है कि लड़की की किस्मत अच्छी थी, वहीं एक यूजर्स का कहना है कि ये गलत हरकत है. हालांकि कुछ यूजर्स का ऐसे भी दिखे जिन्होंने कहा कि "ऐसा करना उनका सपना है."