Begin typing your search above and press return to search.

शादी में 100-500 के नोटों की बारिश: पूर्व सरपंच ने छत से हवा में उड़ाए लाखों रूपये, लूटने के लिए हुई हाथापाई...देखें वीडियो...

शादी में 100-500 के नोटों की बारिश: पूर्व सरपंच ने छत से हवा में उड़ाए लाखों रूपये, लूटने के लिए हुई हाथापाई...देखें वीडियो...

शादी में 100-500 के नोटों की बारिश: पूर्व सरपंच ने छत से हवा में उड़ाए लाखों रूपये, लूटने के लिए हुई हाथापाई...देखें वीडियो...
X

पूर्व सरपंच करीम यादव 

By NPG News

गुजरात I सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में नोटों की बारिश की जा रही है। नोटों को बटोरने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों में थोड़ी धक्का-मुक्की और कई लोगों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली। वीडियो में देखा जा सकता है कि मकान की छत पर खड़े लोग नोट उड़ा रहे हैं और नीचे भारी भीड़ है, जो नोट पकड़ने के लिए खड़ी है।

जानकरी के मुताबिक, ये मामला गुजरात के मेहसाणा जिले केकरी तहसील के अंगोल गांव का है। पूर्व सरपंच करीम यादव ने अपने घर की छत पर खड़े होकर सौ और पांच सौ के नोट उड़ाए। करीम जिस वक्त ये नोट उड़ा रहे थे, उस समय उनके भतीजे रज्जाक की बारात गांव से निकल रही थी। करीम यादव और उनके परिवार के बाकी सदस्यों ने भी गांव को शामिल करने के लिए नोट बांटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में जोधा-अकबर फिल्म का गाना अजीमो-शान शहंशाह बजता हुआ सुनाई दे रहा है। करीम अपने हाथों में नोट पकड़े हुए हैं, जिन्हें वे एक-एक कर नीचे फेंकते हैं। उनके साथ उनका परिवार भी है। सभी ने मिलकर 100 और 500 रुपये के नोट उड़ाए। इसके बाद नोट बटोरने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। नोट उठाने के चक्कर में आपस में धक्कामुक्की भी हुई। कई लोगों के बीच हाथापाई भी हुई। नीचे देखिए वीडियो...

Next Story