NPG डेस्क I कहते है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. एक घटना से इस बात को चरितार्थ कर दिया. इस बात का ताजा उदाहरण एमजी रोड पर हुए एक हादसे ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. स्कूटी पर जा रही एक महिला की जान बाल-बाल बच गई, जब वह ट्रक के टायर के नीचे आ गई. सड़क किनारे खड़े एक शख्स ने महिला की जान को बचाकर एक मिशाल कायम की. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के एमजी रोड पर हुए एक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक के टायर के नीचे आई एक महिला की जान को बचाकर युवक ने बहादुरी और इंसानियत की मिसाल दी है. सोशल मीडिया पर सड़क हादसे का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क में गुजर रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही स्कूटी सवार महिला, अपनी स्कूटी सहित ट्रक के बीच में जा गिरती है. हादसे के तुरंत बाद वहां पास ही में खड़े युवक ने दौड़कर महिला को पीछे खींच कर बाहर निकाल लिया, जिससे ट्रक के पहिए के नीचे आने महिला बच गई. नीचे देखिए वीडियो...
मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा बड़ा होता है..#trending #viralvideo #Pratapgarh #accident #uttarpradesh pic.twitter.com/ZrgfiwPUmS
— SuVidha (@IamSuVidha) January 5, 2023