रेलवे स्टेशन का खौफनाक VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का फिसला पैर, और फिर...
railway station ka khaufnaak video: chalati train mein chadhate samay yatri ka fisala pair, or fir...
NPG डेस्क I सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन का खौफनाक दुर्घटना का वीडियो समाने आया है. इस दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति के लिए संकटमोचक बनकर सामने आया आरपीएफ जवान. बिहार के पूर्णिया में एक सतर्क आरपीएफ जवान ने एक यात्री को चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया.
जानकारी के मुताबिक, घटना के बारे में बताया गया है कि कटिहार रेल मंडल के पूर्णिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आरपीएफ के कांस्टेबल संजीव कुमार सिंह ड्यूटी पर थे. इस दौरान 05223 पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर ट्रेन के एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, मगर वह गिर पड़े और ट्रेन के साथ घिसटने लगे. यह देख ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान संजीव कुमार सिंह ने तत्काल अपनी जान की परवाह किए बगैर उस यात्री की जान बचाई. कटिहार एनएफएल मंडल ने अपने ऑफिशियल पेज के माध्यम से इस जांबाज आरपीएफ कांस्टेबल के जाबांजी का वीडियो शेयर किया है. आरपीएफ कमांडेंट और एडीएम चौधरी विजय कुमार ने इस जांबाज पुलिसकर्मी को सम्मानित करने की बात भी कही है. यहां देखिए वीडियो...