Begin typing your search above and press return to search.

पुलिया से गुजर रही बस पलटी, खिड़कियों के शीशे तोड़कर निकले यात्री... मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

पुलिया से गुजर रही बस पलटी, खिड़कियों के शीशे तोड़कर निकले यात्री... मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
X
By NPG News

डेस्कI मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए है। जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच, शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस उफनते हुए नाले को पार करते समय पलट गई। यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। हालांकि, कुछ यात्रियों की बहने की आशंका है। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के ऊपंचा गांव के पास शनिवार शाम करीब 5 बजे को एक बस चालक की बड़ी लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा देखने को मिला। हादसे के वक्त बस में करीब 50-55 लोग मौजूद थे। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हुए है, इनमें से 9 यात्रियों को इलाज के लिए विजयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार ज्यादातर लोग राजस्थान के करौली जिले में स्थित कैलादेवी माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में ऊंपचा गांव के पास बरसाती नाले में बारिश के कारण बाढ़ आने से पुलिया डूब गई थी। इसमें बस पानी की तेज धारा में बहकर पटल गई। पुल पर पानी होने के कारण लोगों ने ड्राइवर को बस निकालने के लिए मना किया था। इसके बाद भी उसने जोखिम लेकर बस को नाला पार कराने का प्रयास किया। विजयपुर थाने में अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। देखिए वीडियो...

बता दे कि, हादसे में घायल यात्रियों ने बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। ड्राइवर ने भुजपेरिया गांव के पास अंग्रेजी शराब पी थी। इसके बाद वह बस चलाने लगा। जब इसे लेकर विरोध किया तो ड्राइवर बहस करने लगा। इसके बाद यात्री चुप हो गए, जैसे ही बस ऊपचा गांव के पास पहुंची तो सड़क पानी में डूबी हुई थी। हमने मना किया फिर भी ड्राइवर बस को पानी में डूबी हुई पुलिया से पार कराने लगा। यात्रियों ने उसे ऐसा करने से बार-बार रोका, लेकिन ड्राइवर ने किसी की नहीं सुनी। बस आगे जाकर पलट गई।

Next Story