Begin typing your search above and press return to search.

पोर्न स्टार को हुई गंभीर बीमारी... अब हो गई ही ऐसी हालत, चलना भी हो गया हैं दूभर... देखें VIDEO

पोर्न स्टार को हुई गंभीर बीमारी... अब हो गई ही ऐसी हालत, चलना भी हो गया हैं दूभर... देखें VIDEO
X
By NPG News

नईदिल्ली 12 जनवरी 2022 I पोर्न क्वीन रहीं जेना जेम्सन (Jenna Jameson) गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। इसी कारण वह ठीक से चलने में असमर्थ हैं। जेना गिलैन-बारे सिंड्रोम (Guillain-Barre syndrome) नामक बीमारी से जूझ रहीं है। इस बीमारी में मरीज के शरीर की नसें कमजोर हो जाती हैं। जेम्सन के साथी, लियोर बिट्टन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि, "जेना अच्छा महसूस नहीं कर रहीं थीं। जिसके बाद अस्पताल में उनके टेस्ट करवाए गए।" बिट्टन के अनुसार जेना अस्पताल जाने के दो सप्ताह पहले से उल्टी कर रही थीं। जब घर आईं तो वह लड़खड़ा कर चल रहीं थीं। उनके पैरों की मांसपेशियां बहुत कमजोर हो गई थीं। वह खुद बाथरूम तक नहीं जा पा रहीं थीं और केवल 2 दिनों के अंदर ही जेना ने अपनी चलने की क्षमता खो दी। इसके बाद उन्हें, जेना को अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां जांच में पता चला कि वह नाम के न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से ग्रसित हैं। इस बीमारी में व्‍यक्ति के शरीर की नसें कमजोर हो जाती हैं. डेली स्‍टार के मुताबिक, जेना जेमसन कुछ दिनों से ठीक से नहीं चल पा रही थीं. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल जाना पड़ा. अस्‍पताल में जांच में उनको पता चला कि वह नाम के न्‍यूरोलॉजिकल डिस्‍ऑर्डर से ग्रस्‍त हैं. 47 साल की जेना एडल्ट इंडस्ट्री की दुनिया में जाना पहचाना नाम रही हैं.

इस न्‍यूरोलॉजिकल डिस्‍ऑर्डर के कारण वह बेडरिडन हैं. वह खुद को बेड से हिला भी नही पातीं. उनके पार्टनर लियोर बिटन (Lior Bitton) ने उनकी मौजूदा स्थिति का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया. बिन की 4 साल की बेटी भी है.उन्‍होंने बताया कि जेना की मांसपेशियां इतनी कमजोर हो गई हैं, इस कारण वह खुद से बाथरूम तक नहीं जा पाती हैं. लियोर ने बताया, 'अगर वह खुद से जाती हैं तो गिर जाती हैं. अब उनके पैर भी मुझे पकड़ने पड़ते हैं, वह खुद से बिल्‍कुल नहीं चल पा रही हैं.'ब्रिटेन के नेशनल हेल्‍थ सर्विस (National Health Service : NHS) के मुताबिक, यह एक तरह का न्‍यूरोलॉजिल डिस्‍ऑर्डर है. Guillain-Barrre syndrome के लक्षण सबसे पहले पैर और हाथ में देखे जाते हैं. 'सुन्न होना, चुभन, मांसपेशी में कमज़ोरी, दर्द, संतुलन और समन्वय की समस्याएं'....ये इस न्‍यूरोलॉजिकल डिस्‍ऑर्डर के प्रमुख लक्षण हैं. माना जाता है कि ये सिंड्रोम इम्‍यून सिस्‍टम में परेशानी के कारण होता है. जिस कारण शरीर बीमारी और इंफेक्‍शन से नहीं लड़ पाता है.सामान्‍यत: जब भी शरीर में कोई कीटाणु जाता है तो इम्‍युन सिस्‍टम उस पर हमला करता है. लेकिन Guillain-Barrre syndrome के केस में ऐसा नहीं हो पाता है. इसमें उलट इस सिंड्रोम में शरीर की नसें कमजोर हो जाती हैं

Next Story