Begin typing your search above and press return to search.

चलती ट्रेन के बीच फंसा यात्री... जवान की समझदारी से बची जान, वीडियो हुआ वायरल

चलती ट्रेन के बीच फंसा यात्री... जवान की समझदारी से बची जान, वीडियो हुआ वायरल
X
By NPG News

कानपुर 29 दिसंबर 2021 I सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी एक यात्री की जान बचाते हुए नज़र आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो कानपुर रेलवे स्टेशन का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी यात्री का संतुलन बिगड़ गया और यात्री चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गया. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा हादसा होने से उस वक्त टल गया, जब एक यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते समय चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ फंसा. सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देख हर किसी की सांसें रुक गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि संतुलन बिगड़ने की वजह से यात्री चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया था.

हालांकि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय स्टेशन पर ज्यादा भीड़ नहीं होने की वजह से उसकी जान बचाई जा सकी. दरअसल यात्री के गिरते ही साथ के दो यात्री उसकी ओर दौड़ कर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश करते देखे गए. वहीं इसी बीच रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तैनात एक आरपीएफ के जवान की तेजी और समझदारी से उस यात्री का जान बचाई जा सकी. दरअसल घटना के दौरान वहां पर मौजूद यात्रियों और आरपीएफ ने जैसे ही युवक को नीचे गिरते देखा उन्होंने शोर करना शुरू कर दिया. शोर मचाने के बाद ट्रेन को भी तुरंत रोक दिया गया. जिसके बाद आरोपीएफ और स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने मिलकर पटरी पर गिरे युवक को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई जा सकी. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी के रोंगटे खड़े कर रहा है. जिसे तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

Next Story