OMG VIDEO: प्यास से तड़प रहा था किंग कोबरा, शख्स ने डरते-डरते बोतल से पिलाया पानी... IFS ने वीडियो किया ट्वीट

नईदिल्ली 21 जून 2022 I सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशाल काय कोबरा भीषण गर्मी मे प्यास से तड़प रहा है जिसे एक शख्स बॉटल से पानी पिलाता है और ये सब कुछ वीडियो मे कैद हो जाता है।
दरअसल, एक शख्स ने प्यासे किंग कोबरा सांप को प्लास्टिक की बोतल से पानी पिलाकर इंटरनेट का दिल जीत लिया है। यह वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दयालु और विनम्र बनें, हमारी भी बारी आ सकती है! न्यूज लिखे जाने तक क्लिप को 68 हजार से अधिक व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें, किंग कोबरा को सांप की सबसे खतरनाक और जहरीली प्रजाति में से एक माना जाता है, जिसके काटने से आदमी का बचना बड़ा मुश्किल हो जाता है। 58 सेकंड का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) अधिकारी सुसांता नंदा ने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कि 'दयालु और विनम्र बनें, हमारी भी बारी आ सकती है. न्यूज लिखे जाने तक इस क्लिप को 68 हजार से अधिक व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे. देखें यह वीडियो...
Be kind & humble,
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 15, 2022
tables will turn🙏 pic.twitter.com/L2m0U99s8y
- किंग कोबरा सांप प्यास से तड़प रहा था किंग कोबरा शख्स ने कोबरा पिलाया पानी किंग कोबरा प्यास शख्स ने सांप को पिलाया पानी IFS ने वीडियो किया ट्वीट प्यास से तड़प रहा था सांप King cobra snake king cobra was suffering from thirst man gave water to cobra king cobra thirsty man gave water to snake IFS tweeted video snake was suffering from thirst