डेस्क I सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में थाने का वीडियो काफी सुर्खियों बटरो रहा है. इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी नागिन डांस कर रहे हैं. थाने के अंदर वर्दी में नागिन डांस करने वाले दारोगा और सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों को लाइनहाजिर कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच करने के निर्देश भी एसपी ने दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत थाने पर उपनिरीक्षक सौरभ कुमार और कांस्टेबल अनुज का फिल्मी गाने की धुन पर वर्दी में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ. इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने वर्दी में नागिन डांस कर रहे सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार व कांस्टेबल अनुज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही एसपी ने पूरनपुर के क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह को जांच करने के लिए सौंपी गई है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों ने पहले ध्वजारोहण किया और उसके बाद देश भक्ति गानों पर डांस किया, लेकिन देखते ही देखते देश भक्ति गाने नागिन डांस की धुन में तब्दिल हो गए और फिर क्या था, थाने में दारोगा और कांस्टेबल ने माहौल ही बना दिया. दरोगा सपेरा बन गया तो कांस्टेबल नागिन. देखिए वीडियो...
अभी तक के रुझानो में उत्तर प्रदेश पुलिस सबसे आगे 🇮🇳✌️😂 ♥️
— Shalini Chaudhary (@ShaliniiTomar) August 15, 2022
Nagin dance 🐍 👌#IndiaAt75 pic.twitter.com/PRHRh6Xrmo