नईदिल्ली 19 दिसम्बर 2021. अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर भीषण आग लगी हुई हैं, वहीं दो लोग खिलड़ी के बाहर पाइप से लटके नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की सांसें थम गईं, हर कोई यह दुआ कर रहा था कि पाइप के सहारे लटके लड़का-लड़की की जान किसी तरह बच जाए। वीडियो अब वायरल हो रहा है।
Yesterday morning 2 teens—a 13 and 18-yr-old— escaped a burning building in East Village, NYC. In the video you can see the first teen hanging from the window then stand up and hold on to a pole and help the second person.
— GoodNewsMovement (@GoodNewsMoveme3) December 17, 2021
(1/2) pic.twitter.com/Sqvok9pfAp
दरअसल, यह घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ईस्ट विलेज की है। ट्विटर पर इस वीडियो को 'गुड न्यूज मूवमेंट' नामक हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में बताया गया है कि आग की लपटों के बीच दो किशोर लटके हुए नजर आ रहे हैं। पास में ही एक पोल को पकड़कर अन्य शख्स उसकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, आखिरकार वे कामयाब हो जाते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों को बचा लिया गया है लेकिन वे आग के चलते कुछ झुलस भी गए हैं। दोनों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लोर पर अन्य भी कई लोग थे लेकिन उन सभी ने भागकर अपनी जान बचा ली। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह घटना 16 दिसंबर की सुबह की है। यहां स्थित ईस्ट विलेज के जैकब रीस हाउस में 118 एवेन्यू डी में हुई, जब इलेक्ट्रिक बाइक की लीथियम आयन बैटरी में आग लग गई।