नईदिल्ली I गोवा के पॉपुलर अंजुना बीच पर लापरवाही से हुंडई क्रेटा एसयूवी चलाने पर दिल्ली के एक टूरिस्ट के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. गोवा पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर बीच पर एसयूवी चलाते इस टूरिस्ट का वीडियो सामने आया था. इसके बाद गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है.
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले ललित कुमार दयाल पर गोवा समुद्र तट पर एसयूवी को खतरनाक तरीके से चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. कार एक स्थानीय निवासी से किराए पर ली गई थी, भारतीय दंड संहिता (IPC - Indian Panel Code) की धारा 279 और धारा 336 के तहत प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है. पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने बताया है कि आरोपी गोवा में पंजीकृत हुंडई क्रेटा वाहन चला रहा था, जिसे घटना के बाद जब्त कर लिया गया है. दलवी ने बताया कि मापुसा की कार मालिक संगीता गावदलकर के खिलाफ रिपोर्ट आरटीओ (RTO) को सौंप दी गई है. अंजुना के पुलिस निरीक्ष-विक्रम नाइक मामले की आगे जांच कर रहे हैं. देखें वीडियो 2/1...
Police in Goa have arrested a #Delhi native for driving a Sport Utility Vehicle (SUV) on the popular Anjuna beach while endangering the lives of tourists and the general public.
— Kumar Manish (@kumarmanish9) June 18, 2022
Watch the real fun post 5 seconds 🤪
These buggers deserve worse.
pic.twitter.com/MxGiLwa9p7