Begin typing your search above and press return to search.

गजब का जुगाड़: जब बिना हेलमेट देख पुलिस ने शख्स को रोक, बाइक वाले ने लगाया ऐसा धांसू जुगाड़; नहीं कटा चालान...

गजब का जुगाड़: जब बिना हेलमेट देख पुलिस ने शख्स को रोक, बाइक वाले ने लगाया ऐसा धांसू जुगाड़; नहीं कटा चालान...
X
By NPG News

NPG डेस्क I देसी जुगाड़ से अब नहीं कटेगा चालान, बुलेट वाले ने लगाया ऐसा जुगाड़, अब पेट्रोल की टेशन ख़त्म, जुगाड़ देखकर आप का भी दिमाक हिल जायेगा जब भी लोग सड़क पर बाइक चला रहे होते तो उन्हे यह डर हमेशा बना रहता है कि कहीं ट्रैफिक हवलदार उन्हें किसी गलती की वजह से पकड़ न लें. हालांकि यदि आपके पास लाइसेंस समेत सभी कागजात मौजूद होते हैं तो आपको डर नहीं होता. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी गाड़ी जुगाड़ से चलाने में माहिर होते हैं. जुगाड़ी एक ऐसा जरिया है जिससे लोग अपने उल्टी-सीधे कामों को एन वक्त पर सही कर लेते हैं. भारत में जुगाड़ सिस्टम काफी पॉपुलर है जिसके जरिए लोग घंटों बिताए जाना वाला काम चुटकी में पूरा कर लेते हैं.

चौंकाने वाली बात यह है कि यह बुलेट बिना पेट्रोल या इलेक्ट्रिक से चलती है. हालांकि, उसने एक ऐसा तरीका अपनाया, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने देखा तो वह हैरान रह गए. वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मस्ती से बुलेट धीमे-धीमे चलाकर आता रहता है और तभी सामने खड़े हवलदार ने उसे रोक लिया. उसने हेलमेट भी नहीं पहना था, लेकिन उसने ऐसा जुगाड़ बनाया था कि उसका ट्रैफिक हवलदार चालान नहीं काट सकता. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई रॉयल एनफील्ड की बुलेट खुद कैसे बना सकता है. चलिए हम आपको बतलाते हैं कि उस शख्स ने ऐसा क्या किया था. उसने साइकिल को मोडिफाई करवाकर एक बुलेट बना दिया, जो रॉयल एनफील्ड जैसा नजर आ रहा था. हालांकि, उसे चलाने के लिए साइकिल की तरह पैडल मारना होगा. यदि आपकी साइकिल मोटर बाइक नहीं है तो पुलिस भी चालान नहीं काट सकता. ऐसे में उसने ट्रैफिक हवलदार को चकमा दे दिया और फिर वह आंख के सामने से ही निकल गया. कुछ ही सेकेंड के वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. यह वीडियो लोगों को हैरानी में डाल रहा है कि आखिर उसने यह कारनामा कैसे किया. इंटरनेट पर इस वीडियो को Biker Boy Zahir के फेसबुक यूजर ने शेयर किया है. इसे अब तक 21 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 9 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया. यहां देखिए वीडियो...

Next Story