Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म "संजू के दुल्हनिया" जल्द होने जा रही रिलीज, इस में महिला कांग्रेस विधायक और एएसपी ने निभाया है किरदार... देखें

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म "संजू के दुल्हनिया" जल्द होने जा रही रिलीज...

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म संजू के दुल्हनिया जल्द होने जा रही रिलीज, इस में महिला कांग्रेस विधायक और एएसपी ने निभाया है किरदार... देखें
X
By NPG News

रायगढ़ 10 मई 2022 I छत्तीसगढ़ी फिल्म 'संजू के दुल्हनिया' जल्द ही सिनेमाघर में आने वाला है. यह फिल्म लवस्टोरी, कॉमेडी एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी साफ सुथरी फिल्म है, जिसका आप पूरे परिवार के साथ बैठकर आनंद ले सकते हैं. इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोमवार को रिलीज हुआ. इस फिल्म की कहानी को रायगढ़ में ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे एडिशनल एसपी महेश्वर नाग लिखा है. इस फिल्म में सिहावा कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने भी अभिनय किया है.

अलका चंद्राकर, सुनील सोनी, दिलीप षडंगी ने गाया है गाना:- इस फिल्म में सिंगर अनुराग शर्मा, अलका चंद्राकर, सुनील सोनी, दिलीप षडंगी, अपूर्व चैधरी, ट्विंकल साहू, राकेश शर्मा, जफर इकबाल ने गाना गाया है। कलाकार लक्षित झांजी, गुंजन अग्रवाल, रजनीश झांजी, पूरण किरी, विक्रम राज, पवन गुप्ता, सुखनंदन राठौर, नीलू गुप्ता, उपासना वैष्णव, दीपक मेरीया, मंजूलता राठौर, किरण वर्मा, मोनिका जैन, पायल विशाल, अपूर्व सिरमौर, ओमकार चैहान, अजीत सिंह, एमआर रवीश, लोकेश पटेल, प्रांजल राजपूत, संजय, गौरव साहू, सचिन सोनी, प्रकाश अवस्थी, लोकेश देवांगन हैं। संगीत में कन्हैया ठाकुर, पार्श्व संगीत में सोमदत्त पंडा साथ दे रहे हैं गीत ओमकार चौहान, एसएन सुल्तान, रैपर अंकित, चंद्रभूषण वर्मा, जितेंद्र साहू ने लिखा है।

एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग रायपुर, धमतरी, कवर्धा सहित छतीसगढ़ के कई अन्य लोकेशन पर हुई है. इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ हिंदी में भी डब किया गया है, जिसका एडिटिंग फिलहाल चल रहा है. जल्द ही इसका टीजर और टेलर रिलीज किया जाएगा. रायगढ़. छत्तीसगढ़ी फिल्म 'संजू के दुल्हनिया' जल्द ही सिनेमाघर में आने वाला है. यह फिल्म लवस्टोरी, कॉमेडी एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी साफ सुथरी फिल्म

Next Story