Begin typing your search above and press return to search.

CG-वीडियो: बारातियों की बेदम पिटाई, होटलकर्मियों ने महिला व बच्चों से भी की मारपीट... मामला पहुंचा थाने...

CG-वीडियो: बारातियों की बेदम पिटाई, होटलकर्मियों ने महिला व बच्चों से भी की मारपीट... मामला पहुंचा थाने...
X
By NPG News

बिलासपुर/7 दिसम्बर 2021। पार्किंग विवाद को ले कर होटल कर्मियों ने बारातियों की जम कर पिटाई कर दी। पिटाई में महिला व बच्चे भी घायल हुए है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित होटल ग्रेंड अम्बा में ग्रीन गार्डन कालोनी निवासी साहू परिवार की शादी थी।

साहू परिवार यहां घराती था व बारात ले कर देवरीखुर्द से जैसवानी परिवार पहुँचा था। बारात में आये युवक दीपक जैसवानी व नवीन विधानी ने कार की पार्किंग होटल के सामने कर दी। जिसे होटल कर्मियों ने हटाने को कहा। जिस पर दोनो ने कुछ ही देर रुकने की बात कही। पर होटल कर्मी नही माने व बात बढ़ते हुए दोनो पक्षो में मारपीट में पहुँच गयी। होटलकर्मियों ने दोनो युवकों की पिटाई कर दी। जिस पर युवकों द्वारा भी जवाबी कार्यवाही की गई। युवकों को भारी पड़ता देख होटल कर्मियों ने होटल के बाउंसर व अन्य स्टाफ को भी बुला लिया।

फिर सभी ने मिल कर दोनो युवकों की जम कर पिटाई की। इस बीच मारपीट होता देख बीच बचाव करने अन्य बाराती भी आये। होटलकर्मियों ने अन्य बारातियों के साथ ही बारात में शामिल महिला व बच्चो की भी बेल्ट हाथ मुक्कों से पिटाई कर दी। दोनों पक्ष काफी देर तक गुत्थमगुत्था होते रहे। फिर बाराती सिविल लाइन थाने पहुँचे और एफआईआर की मांग करते हुए धरना दे दिया। बारातियों के धरना देने के बाद सिविल लाइन पुलिस एफआईआर की कार्यवाही कर रहीं हैं।

वही होटल संचालक अशोक टुटेजा ने कहा कि होटल में न बार हैं न ही बाउंसर हैं। बारातियों ने गलत तरीके से कार पार्किंग कर दी थी। जिसे हटाने को कहा गया जिससे बाराती दुर्व्यवहार करने लगे। हमारे द्वारा कहा गया कि सर आप चाबी दे दीजिये हम पार्किंग करवा देंगे तो बारातियों ने धौस जमाते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी हैं।

तो वही बारातियों कहना था कि हमारे साथ मारपीट हुई और उसकी शिकायत करने हम लोग जब थाने पहुँचे तो उल्टा पुलिस के द्वारा हमे ही बैठा लिया गया। बारातियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

दोनों पक्ष के इतने लोग थाने पहुँच गए कि सामने रोड भी जाम हो गया और थाने में भीड़ लग गयी। जिसके बाद शहर के सभी सीएसपी व थानों के थानेदार पुलिस पार्टियों के साथ पहुँच गए।

विधायक शैलेष पांडेय भी बारातियों को बिठाए जाने की जानकारी लगने के बाद थाने पहुँचे और पुलिस कर्मियों से बिना किसी दबाव के न्यायोचित कार्रवाई करने को कहा।

Next Story