CG Railway News: छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा टला: एक ही ट्रैक पर आई यात्री ट्रेन और मालगाड़ी, यात्रियों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो...
बिलासपुर। उड़ीसा के बालासोर मे भयावाह ट्रेन हादसे को लोग अभी भूले भी नही है कि बिलासपुर जिले से फिर एक ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होने से पहले की भयावाह वीडियो सामने आया है। वीडियो को खुद ट्रेन यात्रियों ने बनाया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कोरबा लोकल मेमू ट्रेन व एक मालगाड़ी एक ही ट्रेक पर आ गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की बताई जा रही है। बिलासपुर से अकलतरा स्टेशन के बीच मे जयराम नगर स्टेशन में एक ही ट्रेक में कोरबा लोकल मेमू ट्रेन व एक मालगाड़ी आमने सामने आकर कुछ ही दूरी पर रुक गई। आमने सामने ट्रेन को देखकर यात्रियों की भी सांसे अटक गई। हालांकि दोनों ट्रेन के आमने सामने रुकने के बाद यात्रियों ने ट्रेन से नीचे उतर कर इसका वीडियो भी बनाया और बताया कि कैसे उड़ीसा के बालासोर जैसे दोनो ट्रेनें आमने सामने आ गयी थी, पर कुछ ही दूरी पर रुकने के चलते बड़ा हादसा टल गया।
हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने इसे गलत बताते हुए कहा है कि ऑटो सिग्नलिंग ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एक ही ट्रेक पर एक के पीछे एक ट्रेन चलती है। जो लोकल मेमू ट्रेन का इंजन दिख रहा है वह ट्रेन का पिछले सिरे का इंजन है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दोनों ट्रेनें आमने सामने नही आई थी बल्कि आगे पीछे चल रही थी। सिग्नल मिलने के बाद एक ट्रेन आगे बढ़ती है फिर दुबारा पीछे की ट्रेन को सिग्नल मिलने पर वह भी पहली ट्रेन के पीछे पीछे आगे बढ़ती है। दोनो ट्रेनें आमने सामने न आकर आगे पीछे चल रही थी। अब सवाल यह उठता है कि आगे पीछे भी यदि ट्रेन चल रही थी तो इतने पास-पास दोनों ट्रेनें पहुँची कैसे? लोगो मे इस बात की भी चर्चा है कि यदि ट्रेनें आमने सामने भी नही आगे पीछे से ही टकरा गई होती तो कितना भयावाह मंजर होता?...