Begin typing your search above and press return to search.

CG News: शराब की तस्करी: दो कारों में 100 पेटी शराब पकड़ाई, चार आरोपी भेजे गए जेल

CG News: शराब की तस्करी: दो कारों में 100 पेटी शराब पकड़ाई, चार आरोपी भेजे गए जेल
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में तस्करी कर ले जाई जा रही दो 100 पेटी (4800 नग) कुल 864 ली. अंग्रेजी शराब आबकारी अधिकारियों के हत्थे चढ़ गई। आबकारी विभाग की टीम ने दो कारों को जब्त कर चार आरोपियों को जेल भेज दिया। जब्त कारों में इटिओस एवं डस्टर शामिल है। सहायक आयुक्त विकास गोस्वामी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

आबकारी विभाग के अनुसार आज सुबह 4 बजे मुखबिर से आबकारी को सूचना प्राप्त होने पर सूचना के आधार पर आबकारी की दो दल बनाकर सिमगा भाटापारा क्षेत्र में जांच हेतु भेजा गया। जांच दल ने सिमगा के दरचुरा में नाका लगाकर वाहनों को जांच की जिसमे डस्टर को रोककर जांच किया गया जिसमे 20 पेटी अवैध विदेशी मदिरा ब्रांड गोवा कुल मात्रा 172.8 लीटर बरामद किया गया जिसकी कीमत 115200 रु. तथा वाहन की बाजार कीमत लगभग 8 लाख को विधिवत जप्त किया गया। मौके पर गिरफ्तार आरोपी नागेश्वर साहू निवासी मरदा चौकी लवन के निशानदेही पर सुबह 9.30 बजे आबकारी दल भाटापारा के देवरीभाटा में स्थित नर्सरी में दबिश देने पर नर्सरी के भीतर एक वाहन टोयोटा इटिओस क्रॉस क्रमांक सीजी 07 ऐ यू 7800 को खड़ा पाया गया जिसके समीप 3 व्यक्ति खड़े थे जो आबकारी दल को देखकर भागने लगे जिन्हें आबकारी दल ने दौड़ कर पकड़ा इसके पश्चात उनके वाहन की जांच करने पर 10 पेटी विदेशी मदिरा गोआ जिसकी कीमत 57600 बरामद हुई एवम वाहन के समीप ही झाड़ियों में छुपाकर रखे गए 70 पेटी मात्रा 604.8 लीटर कुल कीमत 403200 रु बरामद किया गया। देखिए वीडियो...

इस मामले में कुल 02 प्रकरण में 4 आरोपी जिनके नाम नागेश्वर साहू निवासी मरदा लवण, विजय प्रकाश, हरप्रीत एवम लोकेश सिन्हा तीनों आरोपी जिला दुर्ग के निवासी है को गिरफतार किया गया इन दोनो प्रकरण में कुल 100 पेटी मदिरा कुल मात्रा 864 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जिसकी कुल कीमत 576000 रू दो वाहन जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख को जप्त किया गया है। बरामद मदिरा में छत्तीसगढ़ का लेबल लगा हुआ है तथा मदिरा में होलोग्राम भी लगा हुआ जो प्रथमदृष्टया नकली प्रतीत हो रही है जिसकी विवेचना जारी है अधिक जानकारी विवेचना पूर्ण होने पर दिया जाएगा।

Next Story