IAS को लेकर पहुंचे कोर्ट: ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई सहित तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, तीन दिन की मांगी रिमांड
BY NPG News13 Oct 2022 10:43 AM GMT

X
NPG News13 Oct 2022 10:43 AM GMT
रायपुर। आईएएस समीर विश्नोई सहित तीन लोगों को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारी अभी कोर्ट लेकर पहुंचे हैं। विश्नोई के अलावा लक्ष्मी तिवारी और सुनील अग्रवाल को पेश किया जा रहा है। इससे पहले उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है। ईडी की ओर से आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर देने की मांग की गई है। स्पेशल कोर्ट में थोड़ी देर में ही मामले की सुनवाई शुरू होगी। देखिए वीडियो...
रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में काफी गहमागहमी है। फोर्थ फ्लोर पर ईडी से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट है, जहां आईएएस विश्नोई सहित बाकी दोनों आरोपियों को ले जाया गया है। बड़ी संख्या में मीडिया के लोग भी मौजूद हैं। वहीं सभी आरोपी सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में हैं।
Next Story