Begin typing your search above and press return to search.

Cg news-कलेक्ट्रेट के सामने खूनी संघर्ष: बिलासपुर कलेक्टर-एसपी ऑफिस के पास आपसी रंजिश में दो गुट भिड़े; चाकू, बेसबॉल बैट-रॉड से हमला

Cg news-कलेक्ट्रेट के सामने खूनी संघर्ष: बिलासपुर कलेक्टर-एसपी ऑफिस के पास आपसी रंजिश में दो गुट भिड़े; चाकू, बेसबॉल बैट-रॉड से हमला
X
By NPG News

बिलासपुर। कलेक्टर-एसपी ऑफिस के पास खूनी संघर्ष के एक वीडियो ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चाकू, बेसबॉल बैट और रॉड से दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। काफी देर तक यह सब चलता रहा और लोग तमाशा देखते रहे। इसके बावजूद वहां पुलिस नहीं आई। कलेक्टर-एसपी ऑफिस के साथ-साथ कोर्ट और जजेस के बंगले होने के कारण यह इलाका काफी संवेदनशील है।

जानकारी के मुताबिक पूरा विवाद जमीन को लेकर है। नजूल अधिकारी के पास पहुंचे भाइयों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें एक के पेट और जांघ में चाकू से हमला हुआ है। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में बलवा और हत्या की कोशिश का जुर्म दर्ज किया है। देखिए वीडियो...

कम्प्यूटर और फोटोकॉपी दुकान चलाने वाले शेख मोहम्मद और उसके भाई शेख खलील सहित अन्य के बीच जमीन के बंटवारे का विवाद है। यह मामला नजूल अधिकारी के कोर्ट में चल रहा है। इसकी सुनवाई सोमवार को होनी थी, जहां दोनों पक्षों के लोग पहुंचे थे। इस मामले में शेख शहजादा उर्फ सज्जू की गवाही थी। गवाही के बाद शेख मोहम्मद, सज्जू, शेख जलील, शेख मकसूद उर्फ बादशाह कलेक्ट्रेट के सामने होटल में चाय पी रहे थे, तभी शेख खलील, शेख इब्राहिम, शेख इस्माइल, शेख इमरान, इरफान, आमिल, आदिल और अब्बास पहुंचे।

सज्जू और बाकी लोग जब चाय पीकर निकले, तब शेख इस्माइल और खलील ने गाड़ी से गिरा दिया। इसके बाद बाकी लोग मिलकर बेसबॉल, चाकू, रॉड से हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। सज्जू को दौड़ाकर आरोपियों ने चाकू और रॉड से हमला किया। सिविल लाइन पुलिस ने शेख मोहम्मद की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बलवा और हत्या की कोशिश का जुर्म दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Story