Begin typing your search above and press return to search.

CG-ढाबे में बदमाशों ने की मारपीट, वीडियो वायरल, आरोपी हुए गिरफ्तार..

CG-ढाबे में बदमाशों ने की मारपीट, वीडियो वायरल, आरोपी हुए गिरफ्तार..
X
By NPG News

बिलासपुर । न्यायधानी में ढाबे में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। कुछ बदमाशो ने ढ़ाबे में विवाद के बाद घुस कर लाठियों से ढाबा संचालक व उसके पिता की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामलें में बलवा व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

तोरवा क्षेत्र के ग्राम ढेका में रहने वाले सौरभ मौर्य व्यवसायी है। ढेका के मुख्य मार्ग में वे मौर्या ढाबा फैमिली व रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। बुधवार की रात दर्रीघाट निवासी योगेश तिवारी अपने साथियों के साथ ढाबे में खाना खाने के लिए आया था। वह आदतन अपराधी है और हाल ही में 307 के मामले से छुटा है। रेस्टोरेंट में बैठकर वह साथियों के साथ गाली गलौज कर रहा था। ढाबे में वेटर का काम करने वाले युवक ने उसे मना किया। इस पर योगेश वेटर को धमकाने लगा। ढाबा संचालक ने समझाइश देकर मामला शांत करा दिया। इसके बाद योगेश लौट गया। करीब 20 मिनट बाद वह अपने साथियों के साथ ढाबे में लौटा। आते ही उसने ढाबा संचालक के पिता रमेश मौर्य से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इसे देख सौरभ बीच-बचाव करने पहुंचे। युवकों ने लाठी और बेल्ट से सौरभ की भी पिटाई की। मारपीट के बाद युवक वहां से लौट गए। इधर मारपीट की पूरी घटना ढाबे के सीसीटीवी में कैद हो गई। ढाबा संचालक ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया। सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की संख्या पांच दिख रही थी। इस पर पुलिस ने मामले में बलवा की धारा भी जोड़ दी। बलवा के अलावा आर्म्स एक्ट व अन्य धाराएं भी जोड़ी गयी है। पुलिस ने सभी पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने कार्रवाई की जा रही है। देखिए वीडियो...

गिरफ्तार आरोपी:-

तिजाऊ राम कश्यप(28), बलराम धुरी(25), अरुण धुरी (20), योगेश तिवारी(33), रामनरेश कश्यप(22) व एक अपचारी बालक

Next Story