कांकेर । शहर में तीन भालुओं के घुसने से दहशत का आलम है। नेशनल हाइवे समेत बीच शहर व रिहायशी क्षेत्र में भालुओं के घूमने से लोग दहशतजदा है। बीती रात से भालू शहर में घूम रहे है।
कांकेर शहर में भालू बीती रात से घूम रहे है। मादा भालू अपने दो शावकों के साथ जिले में घूम रही है। आज भालू नेशनल हाइवे नंबर 30 में आ गए उससे राहगीरों में भय व्याप्त हो गया। फिर भालू कलेक्टर बंगले के पास आ गए और बंगले के सामने स्थित बीएसएनएल दफ्तर के अंदर जा घुसे। डर के चलते कर्मचारियों ने किसी तरह खुद को बचाया और वन विभाग की टीम को सूचना दी। जिस पर वन अमले ने आकर बड़ी मशक्कत के बाद भालुओं को वहां से निकाला। ज्ञातव्य है कि भालुओं के द्वारा ग्रामीणों पर हमले की घटनाएं भी सामने आ चुकी है। अब तक भालू तीन लोगो पर हमला कर चुके है। ताजा मामला ग्राम नथियानवागांव का है। जहां खेत से घर लौट रहे ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया था। जिसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। देखिए वीडियो...