Begin typing your search above and press return to search.

Bodybuilder Justin Vicky Ki Maut: जिम में वर्कआउट करते वक्त टूटी बॉडीबिल्डर की गर्दन, हुई मौत, हादसे के VIDEO ने मचाया कोहराम...

Bodybuilder Justin Vicky Ki Maut: जिम में वर्कआउट करते वक्त टूटी बॉडीबिल्डर की गर्दन, हुई मौत, हादसे के VIDEO ने मचाया कोहराम...
X
By Gopal Rao

Bodybuilder Justin Vicky Ki Maut : मुंबई I अगर आप जिम जाते हैं और वेटलिफ्टिंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए लिए हैं। इंडोनेशिया में 15 जुलाई को जिम में अपने कंधे के माध्यम से वजन उठाते वक्त फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जस्टिन विक्की एक ट्रेनर की मदद से बारबेल उठा रहा है तभी बारबेल का वजन उसकी गर्दन पर आ जाता है और उसकी गर्दन टूट जाती है।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा 15 जुलाई को हुआ। जस्टिन विक्की अभी सिर्फ 33 साल के थे और वर्कआउट के दौरान 210 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे। तभी बारबेल उनकी गर्दन पर गिरी और वह वापस बैठने की स्थिति में गिर ही गए। गर्दन की हड्डी टूटने और नसों में गंभीर दबाव के कारण विक्की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के लिए जस्टिन को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बॉडीबिल्डर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जस्टिन विक्की को पैराडाइज बाली जिम में अपने कंधों पर बारबेल के साथ स्क्वाट प्रेस करते हुए देखा जा सकता है। स्क्वाट करने के दौरान उनसे सीधा खड़ा नहीं हुआ गया। उनका संतुलन बिगड़ गया था और वो दोबारा नीचे ही बैठ गए थे। देखिए ये वीडियो...

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story