नईदिल्ली I सोशल मीडिया पर आपको कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे। इनमें कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे देखकर आप दंग रह जाएंगेI
दरअसल, 11 जून को न्यूयॉर्क के जेम्सटाउन कम्युनिटी कॉलेज में खेले जा रहे इस मैच के दौरान अचानक रेफरी गिर जाता है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक रेफरी स्कली को दिल का दौरा पड़ा था. बास्केटबॉल खिलाड़ी ने तुरंत रेफरी को सीपीआर (CPR) दी और उसकी जान बच सकी. बास्केटबॉल अधिकारी और कोर्टसाइड पर्यवेक्षक भीड़ को भयावह स्थिति को देखने से रोकने के लिए स्कली के आसपास इकट्ठा होते हैं. स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कोपलैंड ने कहा कि वह एक करियर फायर फाइटर हैं, वो खाली समय में बास्केटबॉल खेलते हैं. उन्हें अक्सर ड्यूटी पर सीपीआर देना पड़ता है.कोपलैंड ने काफी देर तक रेफरी को सीपीआर दिया और उसके 30 मिनट बात स्कली की आंखें खुली. उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया. कोपलैंड ने बताया कि वो रेफरी स्कली के परिवार के संपर्क में रहे हैं. उनके परिवार ने उनको धन्यवाद किया है और वो उम्मीद करत हैं कि स्कली जल्द ठीक हो जाएंगे.