गजब का गेम: लड़कियों ने खेला ऐसा गेम, फिर एक-दूसरे पर बरसाने लगे थप्पड़ और लात-घूंसे... वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

नईदिल्ली 29 मई 2022 I इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लड़कियां एक दूसरे को तेज-तेज तमाचे मार रही हैं. आपने बहुत सारे अजीबोगरीब चैलेंज और गेम देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको जो गेम दिखाने जा रहे हैं. यकीनन आपने इससे पहले ऐसा गेम कभी नहीं देखा होगा. यह गेम ऐसा है, जिसे देखकर आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा और कुछ देर के लिए कानों पर सन्नाटा छा जाएगा. दो लड़कियां इस विचित्र गेम को खेलती नजर आईं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियां यह अजीबोगरीब गेम खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आपस में तेज-तेज थप्पड़ लगाने का चैलेंज लेती हैं. इसके बाद उनमें शुरू होता है थप्पड़ बरसाने का सिलसिला. आप देख सकेंगे कि पहली लड़की जब दूसरी लड़की को पहला ही थप्पड़ जड़ती है तो वह बहुत तेज लगता है. यह थप्पड़ इतना तेज होता है कि दोनों खड़े-खड़े हिल जाती हैं. वीडियो को only._.sarcasm_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है.
