VIDEO….जब CM भूपेश ने मंच से कुंवारी विधायक की शादी का रख दिया प्रस्ताव….बोले- तो विधायक ने भी माइक पर कह दी ये बात… सुनकर देर तक लोग हुए हंसते-हंसते लोटपोट

महासमुंद 17 जनवरी 2021। मुख्यमंत्री भूपेश आज महासमुंद में साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पहुंचे थे। …अब मौका भी था और दस्तूर भी…तो लगे हाथ मुख्यमंत्री ने मंच से ही पार्टी की इकलौती कुंवारी विधायक शकुंतला साहू की शादी का प्रस्ताव रख दिया।…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस अंदाज में शकुंतला साहू की शादी का प्रस्ताव रखा, वो वाकई में बेहद दिलचस्प था। उधर, मुख्यमंत्री ने शादी का प्रस्ताव रखा, तो इधर कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने दो कदम आगे बढ़ते हुए माइक पर ना सिर्फ अपने परिवार और गोत्र का परिचय दे दिया… बल्कि ये भी बोल दिया कि मेरी शादी तो मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से ही होगी।
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने युवक युवतियों के परिचय का कार्यक्रम चल रहा था। इसके बाद जब मुख्यमंत्री अपने संबोधन के लिए खड़े हुए तो उन्होंने विधायक शकुंतला साहू की शादी का प्रस्ताव रख दिया। उन्होंने परिचय देते हुए कहा…
“सबने अपना परिचय दिया है, मैं भी एक परिचय देना चाहता हूं, एक 32 वर्षीय लड़की है, रंग गोरा है, 5 फुट 7 ईंट लंबाई है, पहले जिला पंचायत अध्यक्ष थी, अब विधायक है. मेरी भी बेटी है, मैं परिचय दे रहा हूं”
मुख्यमंत्री के इस परिचय पर कई लोगों ने ठहाका लगाते हुए बोले- बिना गोत्र बताये शादी नहीं होगी…जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा…
नोनी, गोत्र बताये पड़ही
मुख्यमंत्री की बात सुनकर खुद शकुंतला साहू ने ही माइक थाम लिया और ना सिर्फ अपना नाम, पता और गोत्र बताया… बल्कि .. ये भी कहा कि ..
“मैं विधायक भी मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से बनी हूं और शादी भी मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से ही करूंगी”
इस वाकये के बाद कार्यक्रम में काफी देर तक तालियां और ठहाके गूंजते रहे। परिचय देकर जब शकुंतला साहू अपनी सीट पर बैठने जा रही थी…तो मुख्यमंत्री ने उनकी तारीफ करते हुए कहा..
“विधानसभा अध्यक्ष को हराकर विधायक बनी है, मजाक थोड़े ना है”