Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO : मुख्यमंत्री ने सिंहदेव से बातचीत पर क्या कहा ? देखिये : ढ़ाई-ढ़ाई साल के मामले के बीच ढ़ाई महीने बाद भूपेश-सिंहदेव मुस्कुराते दिखे साथ-साथ, तो बीजेपी ने कसा तंज….”ये सामने रहते हैं तो हंसते हैं, दूर जाते ही खंजर निकाल लेते हैं”….

VIDEO : मुख्यमंत्री ने सिंहदेव से बातचीत पर क्या कहा ? देखिये : ढ़ाई-ढ़ाई साल के मामले के बीच ढ़ाई महीने बाद भूपेश-सिंहदेव मुस्कुराते दिखे साथ-साथ, तो बीजेपी ने कसा तंज….”ये सामने रहते हैं तो हंसते हैं, दूर जाते ही खंजर निकाल लेते हैं”….
X
By NPG News

रायपुर 6 सितंबर 2021। ढ़ाई-ढ़ाई साल की खींचतान के बीच करीब ढ़ाई महीने बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव एक साथ एक मंच पर दिखे। दोनों सियासी दिग्गजों में दूरियों को लेकर अटकलें और कयास किसी से छुपे नहीं है, लेकिन आज जिस तरह मुख्यमंत्री निवास में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव पहुंचे। दोनों के बीच अभिवादन का आदान-प्रदान हुआ और फिर दोनों आस-पास बैठ कर हंसते-मुस्कुराते दिखे, उसने ये चर्चा शुरू कर दी है कि,

क्या अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में सबकुछ ठीक हो गया है?

सोशल मीडिया में साथ बैठे भूपेश-सिंहदेव की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया में चर्चाओं का दौर अभी भी जारी है, लिहाजा मौका देखकर बीजेपी ने भी तस्वीर पर चुटकी ले ली।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि … ये तो दिखावा है, सामने-सामने जब रहते हैं तो हंसते-मुस्कुराते हैं और दूर होते ही एक-दूसरे के खिलाफ खंजर निकालकर खड़े हो जाते हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि …

देखिये ये लोग जितना भी दिखावा कर ले, पर पूरी वास्तविक स्थिति प्रदेश की जनता समझ चुकी है, जान चुकी है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश भी हो चुके हैं। ये आमने-सामने तो प्रेम से दिखते हैं, लेकिन फिर दूर जैसे ही होते हैं, खंजर लेकर खड़े हो जाते हैं। ये लोग छत्तीसगढ़ का नुकसान कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 49-50 का बहुमत होता था, लेकिन फिर भी 15 साल स्थिर सरकार चली। आज 70 की बहुमत के बावजूद सरकार में ऊहापोह, असमंजस और आपसी लड़ाई है, उससे छत्तीसगढ़ का नुकसान हो रहा है।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब आज सिंहदेव से हुई मुलाकात और बातचीत को लेकर मीडिया ने सवाल पूछा, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि …

हम और सिंहदेव हमेशा बातचीत करते हैं, आपलोग ही हैं जो दूरियां बढ़ा देते हैं।

Next Story