Begin typing your search above and press return to search.

वीडियो: सैलून की आड़ में चलाया जा रहा था स्पा, पुलिस पहुंची तो गुप्त रास्तों से भागी लड़कियां… विदेशी लडकियां और लड़के पकड़ाये…

वीडियो: सैलून की आड़ में चलाया जा रहा था स्पा, पुलिस पहुंची तो गुप्त रास्तों से भागी लड़कियां… विदेशी लडकियां और लड़के पकड़ाये…
X
By NPG News
दुर्ग 3 सितंबर 2021। देर रात दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मॉल, होटल व पॉश कॉलोनियों में अचानक दबिश दी है। इस दौरान पुलिस ने सैलून की आड़ में चल रहे 17 अवैध स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की है। इन स्पा सेंटरों में बाहर से युवतियां बुलाकर उनसे मसाज कराया जा रहा था।

दरसअल दुर्ग पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि, भिलाई के मॉल, सैलून व कुछ स्थानों पर अवैध रूप से स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशन एसपी संजय ध्रुव को जांच के आदेश दिए। पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए 17 स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कुछ स्पा सेंटर बंद थे, लेकिन इसके बाद भी अंदर के कमरों में लड़के लड़कियां संदिग्ध हालत में पाए गए। लड़कियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, बाहर से गेट लॉक करके अंदर में चोरी छुपे स्पा चलाया जाता था। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर के पीछे गुप्त रास्तों से कुछ युवतियां फरार होने में कामयाब रही। पुलिस ने ऐसे बंद पड़े 7 स्पा सेंटर पर कार्रवाई की है। साथ ही उनके संचालकों को थाने में उपस्थित होने को भी कहा है।
इन स्पा सेंटर पर की गई कार्रवाई
भिलाई के नेहरू नगर के एसेंस स्पा सूर्या मॉल, सेंस स्पा सूर्या मॉल, सेंसेशन स्पा सूर्या मॉल, ओरा थाई स्पा सूर्या मॉल, अवनी ट्रू स्पा सूर्या मॉल, ब्लू एलासा स्पा सूर्या मॉल,अंगम स्पा जुनवानी रोड , लक्सी स्पा जुनवानी रोड, ली स्पा जुनवानी रोड, स्वादिका स्पा सुपेला, जारा स्पा सुपेला, हमर स्पा जुनवानी, लग्जरी स्पा जुनवानी, राजश्री स्पा नेहरू नगर, रोज स्पा होटल सूर्या, जैस्मिन स्पा फ्लोरेट होटल, एलीट स्पा सुपेला शामिल है।
Next Story